Advertisement

मुंबई हमले की याद दिलाते हुए पीयूष गोयल बोले- कायर थी कांग्रेस सरकार

मुंबई हमलों को जिक्र करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस ने मुंबई हमले के जिम्मेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि कांग्रेस के तत्कालीन सीएम अपने बेटे को फिल्म में रोल दिलाने के लिए ज्यादा फिक्रमंद थे.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. मुंबई हमलों को जिक्र करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस ने मुंबई हमले के गुनहगारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख अपने बेटे को फिल्म में रोल दिलाने के लिए ज्यादा फिक्रमंद थे.

पीयूष गोयल ने कहा कि जब 26/11 को मुंबई हमला को कांग्रेस की सरकार कमजोर थी और उसने कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि उस समय के महाराष्ट्र के कांग्रेस सीएम दिवगंत विलासराव देशमुख फिल्म निर्माता के साथ ओबरॉय होटल के बाहर पहुंच गए थे, जब होटल में फायरिंग और धमाके हो रहे थे. कांग्रेसी सीएम को अपने बेटे के फिल्मी करियर की ज्यादा फिक्र थी.

Advertisement

कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि हमारे सशस्त्र बल तब भी सक्षम थे, लेकिन निर्णय नेतृत्व को लेना था. सुरक्षा बल यह उम्मीद करते रहे कि उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, लेकिन उन्हें कार्रवाई करने की अनुमति नहीं दी गई. वह एक कायर सरकार थी.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, जब मुंबई हमला हुआ था तब महाराष्ट्र के सीएम विलासराव देशमुख थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले के बाद 30 दिसंबर को विलासराव देशमुख, अपने एक्टर बेटे रितेश देशमुख और फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा के साथ ताज होटल गए थे. अटकलें लगाई जा रही थी कि राम गोपाल वर्मा इस पर फिल्म बनाएंगे.

हालांकि, उन्होंने इससे इंकार कर दिया था. वहीं, विलासराव देशमुख ने भी किसी फिल्म प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुआयने से इंकार किया था. रामगोपाल वर्मा का कहना था कि वह उस समय रितेश के साथ थे, इसलिए ताज होटल चले आए थे.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement