Advertisement

मुरादाबाद सीट से कांग्रेस के बाद सपा ने भी बदला उम्मीदवार, अब एसटी हसन को उतारा

कांग्रेस पार्टी के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी मुरादाबाद लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है. पार्टी ने नासिर कुरैशी की जगह डॉ एसटी हसन को नया प्रत्याशी घोषित किया है. मुरादाबाद लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके बाद 23 मई को मतगणना होगी और चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 30 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी मुरादाबाद लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है. सपा ने मुरादाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नासिर कुरैशी का टिकट काटकर उनकी जगह डॉ एसटी हसन को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है. इससे पहले मुरादाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने नासिर कुरैशी को उम्मीदवार घोषित किया था. समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहने पर नासिर कुरैशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.

Advertisement

इससे पहले कांग्रेस ने इस सीट से अपने उम्मीदवार को बदल दिया था. कांग्रेस ने मुरादाबाद सीट से पहले उत्तर प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष राज बब्बर को उम्मीदवार घोषित किया था. हालांकि उन्होंने मुरादाबाद सीट  से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था, जिसके बाद कांग्रेस ने शायर इमरान प्रतापगढ़ी को मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया है. साथ ही राज बब्बर को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कुंवर सर्वेश कुमार को एक बार फिर से इस सीट से उम्मीदवार बनाया है. फिलहाल कुंवर सर्वेश कुमार मुरादाबाद सीट से लोकसभा सांसद हैं.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी डॉ एसटी हसन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार थे, लेकिन उनको भारतीय जनता पार्टी के कुंवर सर्वेश कुमार के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मोदी लहर में इस सीट पर पहली बार जीत दर्ज की थी. कुंवर सर्वेश कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के डॉ एसटी हसन को करीब 87 हजार वोटों से हराया था, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार पांचवें नंबर पर रहे थे.

Advertisement

इस बार मुरादाबाद सीट से सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी के विजयपाल सिंह और भारतीय हरित पार्टी के दिलेराम भी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा आजमगढ़ लोकसभा सीट से अखिलेश यादव, मैनपुरी सीट से मुलायम सिंह यादव, बदायूं सीट से धर्मेंद्र यादव, कन्नौज सीट से डिंपल यादव और फिरोजाबाद सीट से अक्षय यादव चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

उधर, कैराना से तबस्सुम हसन, संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, गाजियाबाद से सुरेश बंसल, हाथरस से रामजी लाल सुमन, एटा से देवेंद्र यादव, पीलीभीत से हेमराज वर्मा, रामपुर से आजम खान, लखीमपुर खीरी से पूर्वी वर्मा, हरदोई से ऊषा वर्मा, इटावा से कमलेश कठेरिया, बांदा से श्यामाचरण गुप्ता, बाराबंकी से राम सागर रावत, फैजाबाद से आनंद सेन यादव, मिर्जापुर से राजेंद्र एस. बिंद, बहराइच से शब्बीर बाल्मीकि, गोंडा से विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह और रॉबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल को प्रत्याशी बनाया गया है.

आपको बता दें कि मुरादाबाद लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस चरण में उत्तर प्रदेश समेत 14 राज्यों की 119 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 23 मई को मतगणना होगी और सभी लोकसभा सीटों के चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement