Advertisement

MOTN: नेता सबसे भ्रष्ट, दूसरे नंबर पर पुलिस तीसरे नंबर पर नौकरशाह

सर्वे के मुताबिक, आम लोगों की राय में सबसे ज्यादा भ्रष्ट राजनेता हैं. 48 प्रतिशत लोगों का मानना है कि देश की राजनीति अब तक साफ़ नहीं हुई है. नेता पहले भी भ्रष्ट थे और आज भी भ्रष्ट हैं.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
आदित्य बिड़वई
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

देश के मिजाज को जानने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप और कार्वी इनसाइट्स ने 'मूड ऑफ़ द नेशन' सर्वे किया. इसमें चुनाव, सरकार, नेताओं समेत कई मुद्दों पर लोगों की राय ली गई. इस सर्वे के तहत यह सवाल पूछा गया कि, 'भारत में सबसे भ्रष्ट कौन हैं?' इसके जवाब में लोगों के दिलचस्प आंकड़े सामने आए.

सर्वे के मुताबिक, आम लोगों की राय में सबसे ज्यादा भ्रष्ट राजनेता हैं. 48 प्रतिशत लोगों का मानना है कि देश की राजनीति अब तक साफ़ नहीं हुई है. नेता पहले भी भ्रष्ट थे और आज भी भ्रष्ट हैं.

Advertisement

वहीं, राजनेताओं के बाद लोगों का मानना है कि सबसे ज्यादा भ्रष्ट पुलिस है. 23 प्रतिशत लोग मानते हैं कि देश की सुरक्षा करने वाले अधिकतर पुलिस अफसर भ्रष्ट हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर लोग 7 प्रतिशत लोग ब्यूरोक्रेट्स को भ्रष्ट मानते हैं.

लोकतंत्र का चौथा स्तंभ यानि कि मीडिया को लेकर भी लोगों की राय अलग है. 5 प्रतिशत लोग मानते हैं मीडिया भ्रष्ट है. जबकि बिजनेसमैन को लेकर 4 प्रतिशत लोग सोचते हैं कि वो भ्रष्ट हैं.

इसके अलावा 2 प्रतिशत लोग ज्युडिशियरी, बैंक कर्मचारी, सरपंच, सीबीआई को भ्रष्ट मानते हैं. केवल एक प्रतिशत लोग हॉस्पिटल, चुनाव अधिकारी, इनकम टैक्स ऑफिसर, डॉक्टर, शैक्षणिक संस्थान को भ्रष्ट मानते हैं.

गौरतलब है कि इसके पहले सर्वे में पूछे गए एक सवाल में लोगों ने सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार को बताया था. सर्वे के अनुसार, 15 प्रतिशत लोगों को देश का सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार लगा. 'मूड ऑफ़ द नेशन' ने छह माह पहले भी सर्वे किया था. जिसमें बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार सबसे बड़े मुद्दे सामने आए थे. जो तब से अब तक वोटर्स के बीच वैसे ही बने हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement