Advertisement

Mumbai North East Lok Sabha Chunav Result 2019: NCP के संजय पाटिल की करारी शिकस्त, BJP के मनोज कोटक जीते

Lok Sabha Chunav Mumbai North East Result 2019 : महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के मनोज कोटक ने जीत हासिल की है. उन्होंने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार संजय दिना पाटिल को 226486 वोटों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी.

Mumbai North East Lok Sabha Election Result 2019 : मतगणना केंद्र (फाइल फोटो- रॉयटर्स) Mumbai North East Lok Sabha Election Result 2019 : मतगणना केंद्र (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के मनोज कोटक ने जीत हासिल की है. उन्होंने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार संजय दिना पाटिल को 226486 वोटों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मनोज कोटक को 514599 वोट हासिल हुए, जबकि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के संजय दिना पाटिल को सिर्फ 288113 मिले.

Advertisement

मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक, मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट पर 56.17 फीसदी मतदान हुआ था.मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट पर कुल 27 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई. एनसीपी से संजय पाटिल, बीजेपी की ओर से मनोज कोटक मैदान में थे. इस सीट पर बसपा ने संजय सिंह को टिकट दिया था.

जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले

क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1संजय दिना पाटिल नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी28755555828811331.7
2मनोज कोटकभारतीय जनता पार्टी513579102051459956.61
3संजय चंद्रबहादुर सिंह (कुंवर)बहुजन समाज पार्टी7770777770.86
4ॲडोकेट गणेश अय्यरबहुजन महा पार्टी1336013360.15
5जयश्री मिनेश शाहभारतीय मानवाधिकार फेडरल पार्टी53515360.06
6दांडगे सुखदेव चंदुअम्‍बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया71107110.08
7निहारिका प्रकाशचंद्र खोंदलेवंचित बहुजन अघाडी68089150682397.51
8नूतन शरद कुमार सिंहआपकी अपनी पार्टी (पीपल्स)56515660.06
9ॲड विजय जनार्दन शिकतोडेबहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी46214630.05
10विनोद नारायण चौगुलेसनातन संस्‍कृति रक्षा दल56405640.06
11शहेनाज बेगम मो. सिराज खानराष्‍ट्रीय उलेमा काउंसिल56915700.06
12सुषमा मौर्यजन अधिकार पार्टी82008200.09
13श्रीकांत सुबुराव शिंदेबहुजन मुक्ति पार्टी72617270.08
14अनिल हेब्बार कोनीनिर्दलीय67706770.07
15कुऱ्हाडे स्नेहा रविंद्रनिर्दलीय1267012670.14
16जतीन रंगराव हरणेनिर्दलीय1573015730.17
17जयवंत श्रीराम सावंत (पप्पा)निर्दलीय1878318810.21
18जितेंद्र कुमार ननकु पालनिर्दलीय77907790.09
19ठोके बबन सोपाननिर्दलीय34403440.04
20दयानंद जगन्नाथ सोहनीनिर्दलीय29602960.03
21दिपक दिगंबर शिंदेनिर्दलीय29112920.03
22निलेश रामचंद्र कुडतरकरनिर्दलीय26402640.03
23प्रविण चंद्रकांत केदारेनिर्दलीय38803880.04
24भास्कर मोहन गौडनिर्दलीय62906290.07
25राकेश संभाजी राऊळनिर्दलीय21812190.02
26शहाजीराव धोंडीबा थोरातनिर्दलीय2063020630.23
27शाहिन परवीन शकील अहमद खाननिर्दलीय83408340.09
28NOTAइनमें से कोई नहीं1244620124661.37

Advertisement
2014  का  चुनाव नतीजा

2014 के इलेक्शन में बीजेपी के किरीट सौमेया ने 5,25,285 वोट पाकर यहां से जीत हासिल की. एनसीपी के संजय पाटिल को 2,08,163 वोट तो वहीं आप पार्टी से खड़ी हुईं समाजसेवी और नर्मदा बचाओे आंदोलन से जुड़ी मेधा पाटकर ने 76,451 वोट पाकर तीसरा स्थान पाया था.

सामाजिक  ताना-बाना

इस संसदीय सीट पर कुल 6 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें मुलुंड, विखरोली, भांद्रप वेस्‍ट, घाटकोपर वेस्‍ट, घाटकोपर ईस्‍ट, मनखुर्द शिवाजी नगर शामिल हैं. इनमें से 3 सीटें बीजेपी के पास हैं, दो शिवसेना के पास और एक विधानसभा समाजवादी पार्टी के हिस्‍से में है.

मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट का  इतिहास

1967 से 1980 तक में तीन बार लगातार कांग्रेस, 2 बार जनता पार्टी के सांसद रहे. उसके बाद सत्ताधारियों को बदलने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अभी तक जारी है. 1980 में इस सीट से जनता पार्टी के सुब्रमण्यम स्वामी सांसद थे.

उसके बाद 1984 में कांग्रेस के गुरुदास कामत, 1989 में बीजेपी से जयवंतीबेन मेहता, 1991 में कांग्रेस के गुरुदास कामत, 1996 में बीजेपी के प्रमोद महाजन, 1998 में कांग्रेस से गुरुदास कामत, 1999 में बीजेपी के किरीट सौमैया, 2004 में कांग्रेस के गुरुदास कामत, 2009 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संजय पाटिल और 2014 में बीजेपी के किरीट सौमेया. इस तरह 35 सालों में ये सीट लगातार परिवर्तन की साक्षी रही है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement