Advertisement

Mumbai North West Lok Sabha Chunav Result 2019: संजय निरुपम हारे, गजानन कीर्तिकर ने मारी बाजी

Lok Sabha Chunav Mumbai North West Result 2019 : महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से शिवसेना के प्रत्याशी गजानन कीर्तिकर ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संजय निरुपम को 260328 वोटों से करारी मात दी.

Mumbai North West Lok Sabha Election Result 2019 Mumbai North West Lok Sabha Election Result 2019
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से शिवसेना के प्रत्याशी गजानन कीर्तिकर ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संजय निरुपम को 260328 वोटों से करारी मात दी. इस चुनाव में शिवसेना को गजानन कीर्तिकर को 570063 वोट हासिल हुए, जबकि कांग्रेस के संजय निरुपम को 309735 वोटों से संतोष करना पड़ा.

मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक, मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट पर 53.81 फीसदी मतदान हुआ था. मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से कुल 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन जीत शिवसेना के गजानन कीर्तिकर को मिली.

Advertisement

जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले

क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1गजानन कीर्तिकरशिवसेना569018104557006360.55
2संजय निरुपमइंडियन नेशनल कांग्रेस30951721830973532.9
3अजय कैलाशनाथ दुबेजन अधिकार पार्टी2081220830.22
4अरोरा सुरेंद्र मोहनभारत जन आधार पार्टी1180011800.13
5चंद्रशेखर शर्माभारतीय मानवाधिकार फेडरल पार्टी57405740.06
6छाया सुनील तिवारीजनता कांग्रेस1158011580.12
7धर्मेंद्र श्रीराम पालराष्ट्रवादी क्रान्ति दल47504750.05
8विजय मारुती कोयलेराष्ट्रीय मराठा पार्टी48924910.05
9शकुंतला मारिया कुशाळकरप्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी74907490.08
10शंक अबुसालीम अरुणहकराष्‍ट्रीय उलेमा काउंसिल44904490.05
11सुभाष पासीसमाजवादी पार्टी5847358500.62
12सुरेश सुंदर शेट्टीवंचित बहुजन अघाडी2336755234222.49
13हरिशंकर शिवपुजन यादवआपकी अपनी पार्टी (पीपल्स)44104410.05
14अफताब मशवूद खाननिर्दलीय49904990.05
15गजानन तुकाराम सोनकांबळेनिर्दलीय84808480.09
16प्रभाकर तारापदो साधूनिर्दलीय1912019120.2
17मदन बनवारीलाल अग्रवालनिर्दलीय1300013000.14
18ॲड मितेश वार्ष्णेयनिर्दलीय63806380.07
19विजेन्द्र कुमार रायनिर्दलीय40704070.04
20शशिकांत कुंडलिक कदमनिर्दलीय44214430.05
21संजय विश्वनाथ सकपाळनिर्दलीय55505550.06
22NOTAइनमें से कोई नहीं1818540182251.94

2014  का  चुनाव नतीजा

2014 में शिवसेना के गजानन कीर्तिकर ने  4,64,820 वोट पाकर जीत हासिल की. वहीं, कांग्रेस के गुरुदास कामत को 2,81,792 वोट मिले. तीसरे स्थान पर मनसे के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े महेश मांजरेकर रहे. इन्हें 66,088 वोट मिले थे.

सामाजिक  ताना-बाना

उत्तर पश्चिम मुंबई लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभाएं गोरेगांव, वर्सोवा, दिंडोरी, जोगेश्वरी ईस्ट, अंधेरी वेस्ट और अंधेरी ईस्ट आती हैं. इनमें तीन विधानसभा सीटें शिवसेना के पास है जबकि तीन सीटें बीजेपी के खाते में हैं.

Advertisement

सीट का  इतिहास

यह सीट अभिनेता से राजनेता बने सुनील दत्त की वजह से मशहूर रही है. सुनील दत्त कांग्रेस पार्टी के ट‍िकट पर यहां से 18 साल सांसद रहे. इस सीट पर कई रोचक मुकाबले भी हुए. फ‍िल्म इंडस्ट्री से जुड़ी इस सीट पर, फ‍िल्मी लोगों का ही दबदबा रहा है. इस दबदबे को श‍िवसेना ने तोड़ा और 2014 में यहां से जीत हास‍िल की. 2014 में इस सीट से श‍िवसेना के गजानन कीर्तिकर को जीत म‍िली.

1967 से 1977 तक ये सीट कांग्रेस के पास रही और उसके बाद विख्यात वकील राम जेठमलानी पहले जनता पार्टी बाद में बीजेपी से सांसद बने. फिर 1984 से 1996 तक कांग्रेस के सांसद और फिल्म अभिनेता सुनील दत्त का दौर रहा. 1996 और 1998 में शिवसेना को भी यहां से जीत मिली लेकिन 1999 में फिर से ये सीट सुनील दत्त के पास आ गई. 2005 में सुनील दत्त की मौत के बाद हुए उपचुनाव में सुनील की बेटी प्रिया दत्त यहां से सांसद चुनी गई थीं. 2009 में भी ये सीट कांग्रेस के पास रही लेकिन फिर 2014 में शिवसेना के गजानन कीर्तिकर ने इस सीट को जीत लिया.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement