Advertisement

शपथ से पहले मोदी का नमन, बापू-अटल-शहीदों के सामने PM ने झुकाया सिर

नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 7 बजे दिल्ली के राजघाट पहुंचे यहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ केंद्रीय मंत्री (पूर्व) हरदीप सिंह पुरी भी थे.

Prime Minister Narendra Modi (Photo By: Pankaj Nangia) Prime Minister Narendra Modi (Photo By: Pankaj Nangia)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

लोकसभा चुनाव 2019 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आज नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह होना है, उससे पहले आज सुबह नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. PM सुबह-सुबह राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को नमन किया.

अटल समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. उन्होंने लिखा, 'हम हर पल प्यारे अटल जी को याद करते हैं. उन्हें यह देखकर बहुत खुशी होगी कि बीजेपी को लोगों की सेवा करने का इतना अच्छा मौका मिला है. अटलजी के जीवन और कार्य से प्रेरित होकर हम सुशासन और लोगों के जीवन को बदलने का प्रयास करेंगे.'

Advertisement

सबसे पहले पहुंचे राजघाट

नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 7 बजे दिल्ली के राजघाट पहुंचे यहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ केंद्रीय मंत्री (पूर्व) हरदीप सिंह पुरी भी थे. पीएम लगातार अपने भाषणों में राष्ट्रपिता का जिक्र करते रहे हैं, तो वहीं इस साल अक्टूबर तक उन्होंने स्वच्छ भारत करने का भी अभियान चलाया है.

अटल समाधि स्थल पर गए PM

पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने नरेंद्र मोदी के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के सभी सांसद पहुंचे. सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी, उसके बाद अमित शाह और फिर बाद में सभी बीजेपी सांसदों ने नमन किया.

वॉर मेमोरियल पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि

राजघाट-अटल समाधि स्थल के बाद प्रधानमंत्री वॉर मेमोरियल पहुंचे. यहां पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहे. सभी ने यहां शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि इसी साल फरवरी में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री रहते हुए इस मेमोरियल का उद्घाटन किया था. इस मेमोरियल में अभी तक युद्ध में शहीद हुए सभी जवानों का नाम दर्ज है.

Advertisement

शामिल होंगे करीब 6000 मेहमान

नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद के तौर पर शपथ लेंगे. शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन के परिसर में एक भव्य समारोह में नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट शपथ लेगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद टीम मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए BIMSTEC देशों के प्रमुख भारत पहुंच गए हैं, कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत करीब 6000 मेहमान दिल्ली पहुंच गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement