Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होना चाहते हैं उस्ताद बिस्मिल्लाह के पोते, लिखी चिट्ठी

नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह ने पीएम मोदी को पत्र लिखा और कहा है कि मैं भारत रत्न (दिवंगत) उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का पोता नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह आपसे निवेदन करता हूं कि जब आप हमारे शहर वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने आएं तो मैं उस दौरान आपके साथ रहना चाहता हूं. यह हमारे लिए बहुत ही यादगार और शुभकामनाओं भरा पैगाम होगा.

नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह (फाइल फोटो) नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चुनाव मैदान में उतरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. पर्चा दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री का वाराणसी में रोड शो है. साथ ही वह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा भी करेंगे. इस बीच, शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खां के पोते नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह ने पीएम मोदी के नामांकन कार्यक्रम में मौजूद रहने की इच्छा जताई है.

Advertisement

नामांकन में मौजूद रहने के लिए नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि, 'मैं भारत रत्न (दिवंगत) उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का पोता नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह आपसे निवेदन करता हूं कि जब आप हमारे शहर वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने आएं तो मैं उस दौरान आपके साथ रहना चाहता हूं. यह हमारे लिए बहुत ही यादगार और शुभकामनाओं भरा पैगाम होगा.'

नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह ने पत्र में लिखा, 'मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि एक साल पूर्व मैंने अपने दादा जी की एक शहनाई जिस पर वे धुन बजाया करते थे, आपके हाथों राष्ट्र को समर्पित की थी. जो वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित Trade Facilitation Centre and Craft Museum में रखी है. हमें आपसे उम्मीद ही नहीं, बल्कि पूरा यकीन है कि आप हमें अपने नामांकन कार्यक्रम में जरूर आमंत्रित करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल को नामांकन करने से पहले 25 अप्रैल को वाराणसी में बड़ा रोड शो करेंगे, ये रोड शो काशी हिंदू विश्वविद्यालय से लेकर कचहरी गेट तक होगा. यहां रात्रि विश्राम कर पीएम मोदी अगले दिन नामांकन करेंगे. रोड शो के बाद 25 अप्रैल की शाम को ही पीएम मोदी गंगा आरती देखेंगे, फिर अगले दिन नामांकन से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन भी करेंगे. बता दें कि चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री का ये पहला वाराणसी दौरा होगा, इससे पहले वह काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की नींव रखने के लिए काशी पहुंचे थे.

भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि पीएम के नामांकन को सबसे बड़ा बनाया जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के वक्त पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी दिग्गज नेता मौजूद रह सकते हैं. 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने पहली बार वाराणसी से चुनाव लड़ा था, तब भी बीजेपी ने मेगा रोड शो कर यहां अपनी ताकत दिखाई थी. हालांकि, उन्हें तब वाराणसी में चुनावी सभा को संबोधित करने की इजाजत नहीं मिली थी.

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनावों में नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह ने मोदी के नामांकन में हिस्सा लेने की गुजारिश की थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी बिस्मिल्लाह के अनुरोध को ठुकरा दिया था.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement