Advertisement

पीएम मोदी पर टिप्पणी करने में फंसे सिद्धू, EC ने थमाया नोटिस

सिद्धू को मंगलवार को जारी किये गए नोटिस में जवाब देने के लिये दो मई की शाम तक का वक्त दिया गया है. निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने सिद्धू को चुनाव अभियान से 72 घंटे तक दूर रहने का आदेश दिया था.

नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है.
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करना कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को भारी पड़ गया है. चुनाव आयोग ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर सिद्धू को नोटिस दिया है.

गुजरात में एक भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने सिद्धू के भाषण के कुछ अंश देखे. इसमें कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने अहमदाबाद में 17 अप्रैल को एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री को ‘चोर’ बताया था.

Advertisement

वहीं नोटिस के बाद भी सिद्धू के तेवर कम नहीं हुए. चंडीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि वे पीएम मोदी को एक्सपोज करेंगे.

सिद्धू ने कहा कि दो करोड़ रोजगार देने की बात भी झूठ साबित हुई. राहुल गांधी ने जो कहा, वे किया. सिद्धू ने पीएम मोदी को स्वार्थी कहते हुए कहा कि उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को भुला दिया. सिद्धू ने कहा कि मोदी के लिए 2014 से पहले भारत था ही नहीं. उनके पीएम बनने के बाद से हालात बदतर हुए हैं. सिद्धू ने कहा कि ना राम मिला ना रोजगार मिला, हर गली में एक मोबाइल चलाता बेरोजगार मिला.

इधर चुनाव आयोग ने सिद्धू को आदर्श आचार संहिता के प्रावधान की याद दिलाई जो उम्मीदवारों और नेताओं को विरोधियों के खिलाफ चुनाव के दौरान व्यक्तिगत टिप्पणी करने से रोकता है.

Advertisement

सिद्धू को मंगलवार को जारी किये गए नोटिस में जवाब देने के लिये दो मई की शाम तक का वक्त दिया गया है. निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने सिद्धू को चुनाव अभियान से 72 घंटे तक दूर रहने का आदेश दिया था. उन पर विवादित टिप्पणी कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप था. बिहार के कटिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने मुसलमानों को मोदी को हराने के लिये एकमुश्त वोट करने का अनुरोध किया था.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement