Advertisement

हार के बाद निशाने पर आए सिद्धू बोले- सितारों से आगे जहां और भी हैं

नवजोत सिंह सिद्धू ने अल्लामा इक़बाल की एक कविता के जरिये कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा और खुद के हालात पर अपनी राय जाहिर की है. असल में, कांग्रेस की हार के बाद निशाने पर आए सिद्धू को सोशल मीडिया काफी ट्रोल किया गया. वहीं अमरिंदर सिंह भी नवजोत सिंह सिद्धू का विभाग बदलना चाहते हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू  (PTI) नवजोत सिंह सिद्धू (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू लोकसभा चुनावों में पार्टी को मिली करारी हार के बाद से निशाने पर हैं. चुनाव अभियान में उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन देशभर में पार्टी को मिली हार से वह निशाने पर तो हैं ही, लेकिन उधर पंजाब में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन से उनके धुर विरोधी माने जाने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का कद बढ़ गया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी से मांग की है कि सिद्धू के पोर्टफोलियो में बदलाव किया जाए. कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू से बुरी तरह नाराज हैं.

Advertisement

इन सब हालातों के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को अल्लामा इक़बाल की एक कविता ट्वीट की. उन्होंने ट्वीट किया, 'सितारों से आगे जहां और भी हैं, अभी इश्क़ के इम्तिहां और भी हैं, तही ज़िंदगी से नहीं ये फ़ज़ाएं, यहां सैकड़ों कारवां और भी हैं, गए दिन कि तन्हा था मैं अंजुमन में, यहां अब मिरे राज़-दां और भी हैं.

इस कविता के जरिये नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा और खुद के हालात पर अपनी राय जाहिर की है. असल में, कांग्रेस की हार के बाद निशाने पर आए सिद्धू को सोशल मीडिया काफी ट्रोल किया गया. वहीं अमरिंदर सिंह भी नवजोत सिंह सिद्धू का विभाग बदलना चाहते हैं क्योंकि वह स्थानीय निकाय विभाग को कुशलतापूर्वक नहीं संभाल पा रहे हैं. मुख्यमंत्री का कहना था कि चुनाव के दौरान धर्मग्रंथों की बेअदबी पर सिद्धू की टिप्पणी को लेकर वह कांग्रेस आलाकमान से संपर्क करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि चुनाव से एक दिन पहले सिद्धू ने 2015 में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी की जांच पर सवाल उठाए थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्धू के बयान से बठिंडा में पार्टी के प्रदर्शन पर असर पड़ा होगा और चुनाव परिणामों के बाद वह पार्टी आलाकमान से संपर्क करेंगे. कैप्टन ने एक बयान में कहा, मैं सिद्धू का विभाग बदलना चाहता हूं क्योंकि वह अपने विभाग को कुशलतापूर्वक नहीं संभाल पा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा था कि पंजाब के शहरी इलाकों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और सिद्धू शहरी विकास मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने विवादास्पद बयान देकर गलती की है. मंत्री इस बात को नहीं समझ पाए कि धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के मुद्दे की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था.

कैप्टन ने यह भी कह चुके हैं कि सिद्धू की पाकिस्तान के सेना प्रमुख से 'यारी और झप्पी' को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और खासकर सेना इसे बर्दाश्त नहीं करेगी जिसे आईएसआई समर्थक आतंकवादी निशाना बनाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणामों के परिप्रेक्ष्य में राज्य के मंत्रियों के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement