Advertisement

पीएम पर सिद्धू का तंज- न राम मिला न रोजगार मिला, हर गली में बेरोजगार मिला

प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ के दौरे पर तंज कसते हुए सिद्धू ने कहा कि अगर समाधि लगानी थी तो मीडिया को साथ में ले जाने की क्या जरूरत थी. बिना मीडिया के भी साधना की जाती है. सिद्धू ने कहा कि जो मुखोटे हैं, प्रधानमंत्री के चेहरे के ऊपर से निकल गए हैं. असली सूरत पूरी दुनिया के सामने आ गई.

सिद्धू का सियासी तंज (फाइल फोटो- नवजोत सिंह सिद्धू) सिद्धू का सियासी तंज (फाइल फोटो- नवजोत सिंह सिद्धू)
अशोक सिंघल
  • अमृतसर,
  • 19 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

जब से भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में शामिल हुए हैं, बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर वह खासे हमलावर रहते हैं. सिद्धू का यह हाल अपनी पार्टी में भी है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को छोड़ दें तो सिद्धू का अनबन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से जगजाहिर है. ऐसे में अमृतसर लोकसभा सीट के लिए वोट डालने पहुंचे कांग्रेस मंत्री और अमृतसर से विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने आजतक से हुई खास बातचीत में पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अमरिंदर सिंह पर भी अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ के दौरे पर तंज कसते हुए सिद्धू ने कहा कि अगर समाधि लगानी थी तो मीडिया को साथ में ले जाने की क्या जरूरत थी. बिना मीडिया के भी साधना की जाती है. सिद्धू ने कहा कि जो मुखोटे हैं, प्रधानमंत्री के चेहरे से ऊपर निकल गए हैं. असली सूरत पूरी दुनिया के सामने आ गई.

सिद्धू ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की असली सूरत पूरी दुनिया के सामने आ गई है. असली सूरत एक भगोड़े प्रधानमंत्री की जो रोजगार से भाग रहा है, एजुकेशन से भाग रहा है. जो हेल्थ की बात नहीं करता. दो करोड़ नौकरी की बात नहीं करता. बेरोजगारी की बात नहीं करता. जो फौज की शरण में जाकर के फौज के कंधों से सियासी तीर चलाता है. संस्थाओं को खत्म करता है. कुछ लोगों को फायदा देता है अंबानी और अडानी को. न मंदिर की बात और नाम मस्जिद की बात हो जनता बेरोजगार है उनके निवालों की बातचीत हो. न राम मिला- न रोजगार मिला. हर गली में मोबाइल चलाता बेरोजगार मिला.'

Advertisement

एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश का विश्वास तोड़ने का आरोप लगाया. साथ ही सिद्धू ने मौजूदा सरकार की तुलना काले अंग्रेजों से की. सिद्धू ने कहा, 'विश्वास बिखर चुका है मोदी से. मेरे लिए सबसे गौरवपूर्ण बात यह थी कि हिंदुस्तान की सबसे पुरानी पार्टी जिसने देश को आजादी दी, गोरे अंग्रेजों से निजात दिलाई. आज वह काले अंग्रेजों से भी निजात दिलाएगी.'

पंजाब में कैंपेन न करने पर सिद्धू का कहना है कि उनकी पत्नी ने चुनावी कैंपेन संभाला है. सिद्धू ने कहा कि उनकी पत्नी ने चुनाव के लिए चेयरमैनशिप छोड़ी, उनके बेटे ने असिस्टेंट एडवोकेट जनरल का पद छोड़ा. सिद्धू ने राज्यसभा, मंत्रिपद त्यागा. इसलिए क्या इन छोटी बातों पर उलझा जाए.  

पत्नी के कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सिद्धू की चुनावी रैलियां रोकने के सवाल पर सिद्धू ने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि कैप्टन साहब ने यह नहीं चाहा. उसने एक सामान्य बात कही थी. यह बात सत्य है. मैं जानता हूं. उस बात को छोड़िए.

चंडीगढ़ से पत्नी को टिकट न देने के सवाल पर सिद्धू का कहना है कि बात अमृतसर की हुई थी ना कि चंडीगढ़ की. यह छोटी बात है. बड़ी बात क्या है जो हमारे आत्मा पर आघात हुआ. हमारी पहचान को मिटाने की कोशिश हुई. जंगल कट के हरे हो जाते हैं. आत्मा पर आघात नासूर बन कर हमेशा बहता रहता है.

Advertisement

सिद्धू ने शायराना अंदाज में कहा, 'उसूलों पर आंच आए टकराना जरूरी है, जिंदा है तो जिंदा नजर आना जरूरी है.'

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत है. उनको ठोंक दो, जो कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंप रहे हैं. अगर वह कह रहे हैं कि मेरे बारे में कहा तो उनके मन में चोर है. मैंने तो किसी का नाम नहीं लिया. मैंने यह कहा जो 75- 25 खेल रहे हैं. जो कांग्रेस के साथ वादाखिलाफी कर रहे हैं, कांग्रेस के पीठ में छुरा भोंक रहा है. उसे छोड़ना मत. क्योंकि कांग्रेस का कार्यकर्ता ही पार्टी है. राहुल ने एक ही चीज सब को सिखाई है. कांग्रेस का कार्यकर्ता पार्टी के लिए अपनी जान देता है और मरता है. कांग्रेस पार्टी के लिए. तो कोई हक नहीं है कि वह समझौते करें. सिद्धू हमेशा कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ हमेशा खड़ा रहेगा.'

अमृतसर में चुनाव प्रचार ना करने पर नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि मेरी अर्धांगिनी है. मेरे क्षेत्र को पहले ही संभालती थी कि मुझे आने की क्या जरूरत है. मेरा काम बोलता है. ईमानदारी बोलती है. लोग घरवाली पर विश्वास करते हैं. मैंने 6-6 इलेक्शन कैसे जीते हैं कि लोग मुझ पर विश्वास करते हैं. पहले मेरा बल्ला बोलता था मेरा काम बोलता है इसलिए मुझे यहां आकर कैंपेन करने की जरूरत नहीं थी.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement