Advertisement

बिहार कांग्रेस में हंगामा: निखिल कुमार के समर्थकों ने शक्ति सिंह गोहिल का किया घेराव

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय सदाकत आश्रम में आज दोपहर उस वक्त जमकर हंगामा मचा जब औरंगाबाद से पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता निखिल कुमार के समर्थकों ने प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का जमकर विरोध और घेराव किया.

शक्ति सिंह गोहिल(फाइल फोटो) शक्ति सिंह गोहिल(फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 04 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय सदाकत आश्रम में आज दोपहर उस वक्त जमकर हंगामा मचा जब औरंगाबाद से पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता निखिल कुमार के समर्थकों ने प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का जमकर विरोध और घेराव किया.

दरअसल, कल कांग्रेस के मेनिफेस्टो के जारी होने के बाद आज शक्ति सिंह गोहिल पटना में मेनिफेस्टो को लेकर प्रेस वार्ता करने के लिए सदाकत आश्रम पहुंचे थे. इसी दौरान निखिल कुमार को औरंगाबाद से टिकट नहीं दिए जाने को लेकर नाराज कार्यकर्ताओं ने शक्ति सिंह गोहिल का घेराव किया और जमकर उनके खिलाफ नारेबाजी की.

Advertisement

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पार्टी सांसद और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी का टिकट बेच दिया है. निखिल कुमार के समर्थक कौन हैं अखिलेश प्रसाद और शक्ति सिंह गोहिल को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का एजेंट बताया.

जसवंत कांग्रेस कार्यालय में हंगामा चल रहा था उस वक्त निखिल कुमार के वहां पर मौजूद थे और वह अपने समर्थकों से लगातार अपील कर रहे थे कि वह हंगामा करना बंद कर दें मगर समर्थक उनकी एक भी नहीं सुन रहे थे.

गौरतलब है, औरंगाबाद से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के उपेंद्र प्रसाद को टिकट मिला है जिसके बाद से ही निखिल कुमार के समर्थक काफी नाराज है. जिस दिन औरंगाबाद सीट से उपेंद्र प्रसाद की उम्मीदवारी का ऐलान हुआ था उस दिन भी निखिल कुमार के समर्थकों ने कांग्रेस कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया था.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement