Advertisement

पश्चिम बंगाल: चुनाव ड्यूटी में लगे नोडल अधिकारी कल से लापता

लंच के बाद अर्नब अचानक कहीं गायब हो गए. उनके साथियों को लगा कि अर्नब आसपास गांव में होंगे. इसलिए लोगों ने उनकी तलाश नहीं थी. फिर कुछ घंटे बीतने के बाद उनके साथियों को शक हुआ तो उन्होंने अर्नब की तलाश करना शुरू की. लेकिन अर्नब नहीं मिले. आखिर में उनके लापता होने की शिकायत पुलिस को दी गई.

नोडल इलेक्शन अधिकारी अर्नब रे कल से लापता है. नोडल इलेक्शन अधिकारी अर्नब रे कल से लापता है.
आदित्य बिड़वई
  • नादिया ,
  • 19 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से एक नोडल इलेक्शन अधिकारी अर्नब रे कल से लापता है. वो बिरापदास पाल चौधरी पोलिटेक्निक कॉलेज में चुनावी ड्यूटी पर थे, लेकिन वो अचानक लापता हो गए. यह खबर सामने आने के बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, नोडल इलेक्शन अधिकारी अर्नब रे की चुनावी ड्यूटी पश्चिम बंगाल में नादिया जिले के बिरापदास पाल चौधरी पोलिटेक्निक कॉलेज में लगी थी.

Advertisement

लंच के बाद वो अचानक कहीं गायब हो गए. उनके साथियों को लगा कि अर्नब आसपास गांव में होंगे. इसलिए उस वक्त लोगों ने उनकी तलाश नहीं की. फिर कुछ घंटे बीतने के बाद उनके साथियों को शक हुआ तो उन्होंने अर्नब की तलाश करना शुरू की. लेकिन अर्नब नहीं मिले. आखिर में उनके लापता होने की शिकायत पुलिस को दी गई.

बताया जा रहा है कि नोडल इलेक्शन अधिकारी अर्नब रे की गाड़ी भी बिरापदास पाल चौधरी पोलिटेक्निक कॉलेज में ही खड़ी है. पुलिस को शक है कि कहीं उन्हें अगवा ना कर लिया हो. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

पुलिस इस मामले को लेकर अब तक आसपास के गांवों में तलाशी ले चुकी है. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं मिला है. 

ईवीएम मशीनों के इंचार्ज थे अर्नब

Advertisement

बताया जा रहा है कि नोडल इलेक्शन अधिकारी अर्नब रे ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के इंचार्ज थे. लेकिन उनके संदिग्ध रूप से गायब होने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस ने उनकी गाड़ी की भी तलाशी ली लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिएसब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement