Advertisement

Exit Poll से बीजेपी प्रत्याशी उत्साहित, 23 मई के लिए तैयार हो रहे एक लाख लड्डू

नतीजे आने के पहले ही उत्तर मुंबई बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी के कार्यकर्ताओं ने 4 हजार किलो लड्डू का ऑर्डर दिया है. मोदी मुखौटा पहनकर लड्डू बनाए जा रहे हैं.

कार्यकर्ताओं ने 4 हजार किलो लड्डू का ऑर्डर दिया कार्यकर्ताओं ने 4 हजार किलो लड्डू का ऑर्डर दिया
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

एग्जिट पोल से उत्साहित मुंबई बीजेपी ने जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. नतीजे आने के पहले ही उत्तर मुंबई बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी के कार्यकर्ताओं ने 4 हजार किलो लड्डू (करीब एक लाख) का ऑर्डर दिया है. मोदी मुखौटा पहनकर लड्डू बनाए जा रहे हैं. इसका एक वीडियो सामने आया है.

आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन शानदार प्रदर्शन करने वाली है. 48 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 38 से 42 सीटों पर जीत मिल सकती है जबकि यूपीए को सिर्फ 6 से 10 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. पिछली बार 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 23 सीटें मिली थीं, वहीं सहयोगी शिवसेना को 18 सीटें मिली थीं.

Advertisement

खास बात है कि इस सर्वे के मुताबिक, उत्तर मुंबई सीट पर बीजेपी सबसे पॉपुलर पार्टी के रूप में दिख रही है, जबकि कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर पिछड़ती नजर आ रही हैं. इस सर्वे के सामने आने के बाद गोपाल शेट्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अभी से 23 मई की तैयारी शुरू कर दी है.

उर्मिला समेत 18 प्रत्याशी मैदान में

मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर 18 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यहां से मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बसपा की ओर से मनोज कुमार जय प्रकाश सिंह मैदान में हैं.

2014 में रिकॉर्ड वोटों से जीते थे गोपाल शेट्टी

2014 में बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने कांग्रेस के संजय निरुपम को बहुत बुरी तरह से हराया था. गोपाल शेट्टी को जहां 6,64,004 वोट मिले तो वहीं मौजूदा सांसद निरुपम को महज 2,17,422 वोट ही मिले. तीसरे नंबर पर यहां आप पार्टी के सतीश जैन रहे जिन्हें 32,364 वोट मिले थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement