Advertisement

North West Delhi Election Result: हंसराज हंस ने AAP के गुग्गन सिंह को 5 लाख से ज्यादा वोटों से हराया

Lok Sabha Chunav North West Delhi Result 2019 उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सूफी सिंगर हंसराज हंस ने जीत हासिल की है. हंसराज ने 553897 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को गुग्गन सिंह को हराया है.

North West Delhi Lok sabha Election Result 2019 North West Delhi Lok sabha Election Result 2019
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर 23 मई को मतगणना के बाद चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सूफी सिंगर हंसराज हंस ने जीत हासिल की है. हंसराज ने 553897 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को गुग्गन सिंह को हराया है. देखिए किसको कितने वोट मिले.

Advertisement

किसको कितने वोट मिले

LIVE: यहां पढ़ें दिल्ली चुनाव मतगणना से जुड़ी हर बड़ी अपडेट

कब और कितनी हुई वोटिंग

इस सीट पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 12 मई को वोट डाले गए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर 58.99 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2014 में इस लोकसभा सीट पर 61.66 प्रतिशत मतदान हुआ था.

कौन-कौन प्रमुख उम्मीदवार

इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई. उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच मुकाबला मुख्य मुकाबला रहा. बीजेपी की ओर से हंसराज हंस, AAP से गुग्गन सिंह और कांग्रेस की ओर से राजेश लिलोठिया चुनाव मैदान में उतरे.

Lok Sabha Election Results LIVE: अबकी बार किसकी सरकार, पढ़ें पल-पल की अपडेट

Advertisement

2014 का जनादेश

2014 के चुनाव में बीजेपी के उदित राज ने आम आदमी पार्टी की राखी बिरला को शिकस्त दी. इस चुनाव में उदित राज को 629860 वोट मिले. वहीं, राखी बिरला को 523058 वोट मिले. इस तरह राखी 106802 वोटों से ये चुनाव हार गईं. वहीं 2009 में क्षेत्र से सांसद कृष्णा तीरथ 157468 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रहीं.

सामाजिक ताना-बाना

उत्तर पश्चिम दिल्ली का अत्यधिक महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र 2008 में अस्तित्व में आया. यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. यह संसदीय क्षेत्र दिल्ली के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है, जिसमें प्रति वर्ग किलोमीटर 8,254 निवासियों की जनसंख्या घनत्व और 36,56,539 लोगों की आबादी का अनुमान है. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में दिल्ली के विशाल आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्र शामिल हैं, जैसे सरस्वती विहार, रोहिणी, नरेला, मॉडल टाउन और मंगोलपुरी. बीजेपी को उम्मीद है कि सूफी सिंगर हंसराज हंस स्टार फैक्टर के अलावा पंजाबी वोटों और दलित वोटों को साध पाएंगे.

सीट का इतिहास

उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट दिल्ली की महत्वपूर्ण संसदीय सीटों में से एक है. ये सीट 2008 में अस्तित्व में आई. यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.

इस सीट पर बीजेपी का कब्जा और उदित राज यहां के सांसद हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काटकर हंसराज हंस को दिया. टिकट काटे जाने से नाराज उदित राज ने बाद में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस का दामन थाम लिया.

Advertisement

2014 के चुनाव में यहां से बीजेपी के उदित राज 6,29,860 वोटों के साथ जीते थे. वहीं 5,23,058 वोटों के साथ आम आदमी पार्टी की राखी बिड़लान दूसरे स्थान पर रही थीं जबकि कांग्रेस की कृष्णा तीरथ 1,57,468 तीसरे नंबर पर. 2009 में यहां से कृष्णा तीरथ जीतकर लोकसभा पहुंची थीं. 2014 चुनाव के बाद वे बीजेपी में चली गई थीं लेकिन फिर 2019 चुनाव से पहले कांग्रेस में वापसी कर चुकी हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement