Advertisement

ओडिशा का संकल्प पत्र जारी, महिलाओं और किसानों से बीजेपी ने किए बड़े वादे

ओडिशा में भाजपा ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का वादा करते हुए रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. संकल्प पत्र नाम से जारी घोषणापत्र में कई कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया गया है.

ओडिशा के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. ओडिशा के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है.
टीके श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

ओडिशा में भाजपा ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का वादा करते हुए रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. संकल्प पत्र नाम से जारी घोषणापत्र में महिलाओं, किसानों और आदिवासियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया गया है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ओडिशा में 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया गया, जिसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर ओडिशा में बीजेपी की सरकार आएगी तो 15 साल से कम उम्र की नाबालिग लड़कियों से रेप के दोषियों की मौत की सजा का प्रावधान लाया जाएगा. उन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी करने वाली प्रतिभाशाली लड़कियों को दोपहिया वाहन देने की योजना शुरू करने का भी वादा किया. बता दें कि ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में होंगे. 147 विधानसभा और 21 लोकसभा सीटों पर मतदान 11 अप्रैल से शुरू होगा.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गुंडाराज व खनन माफिया से सख्ती से निपटा जाएगा। पार्टी के संकल्प पत्र में कई अन्य बिंदुओं का विशेष उल्लेख करते हुए शाह ने घोषणा की कि किसानों को बिना किसी ब्याज दर के ऋण दिया जाएगा. साथ ही छोटे एवं वंचित किसानों को 3,000 रुपये मासिक पेंशन देने की भी घोषणा की। संकल्प पत्र में पुरी को भारत की सांस्कृतिक राजधानी बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है.

Advertisement

चिंटफंड और खनन माफिया जाएंगे जेल

अमित शाह ने कहा कि राज्य में पिछले 19 साल से बीजद का शासन है. इस दौरान खनन आवंटन में भ्रष्टाचार बढ़ा है, भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को संरक्षण प्रदान करने के कारण चिटफंड घोटाला भी फला-फूला. शाह ने कहा कि यहां बड़ी संख्या में मासूम और गरीब निवेशकों को ठगा गया है. भाजपा सत्ता में आने के बाद ऐसे भ्रष्टाचारियों को जेल में डालेगी. उन्होंने कहा कि पटनायक के नेतृत्व वाली सरकार की बेड़ियां तोड़कर भाजपा एक ‘नए ओडिशा’का गठन करेगी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement