Advertisement

ओडिशा: BJD छोड़कर आए बैजयंत पांडा और बलभद्र माझी को BJP से टिकट

ओडिशा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति CEC) की नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद पार्टी ने सूची जारी की. भाजपा ने उन कई उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है, जो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद या कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

अमित शाह (फाइल फोटो- PTI) अमित शाह (फाइल फोटो- PTI)
BHASHA
  • भुवनेश्वर,
  • 22 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को ओडिशा में 21 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. वहीं 147 विधानसभा सीटों में से 99 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने 2014 में बीजद के टिकट पर चुनाव जीतने वाले बालभद्र माझी और बैजयंत पांडा को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

ये दोनों नेता इस महीने के शुरू में भाजपा में शामिल हुए थे. पांडा को केंद्रपाड़ा से टिकट दिया गया है, तो वहीं माझी नबरंगपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा पार्टी ने केंद्रीय जनजातीय मंत्री जुअल ओराम को सुरंदगढ़ लोकसभा सीट से फिर से टिकट दिया है.

ओडिशा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति CEC) की नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद पार्टी ने सूची जारी की. भाजपा ने उन कई उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है, जो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद या कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने 185 नामों के साथ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने पहली सूची में 20 राज्यों के 185 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. जारी सूची में एक बड़ा फेरबदल सामने आया है. गांधीनगर से लाल कृष्ण आडवाणी की जगह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि 91 साल के आडवाणी गांधीनगर से 6 बार सांसद रहे हैं.

Advertisement

वहीं उत्तर प्रदेश के अमेठी से स्मृति ईरानी को टिकट दिया गया है. ईरानी को इस सीट से 2014 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, अब राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं, ऐसे में जीत की दावेदारी के लिए इनके बीच मुकाबला कड़ा होगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement