Advertisement

ओमप्रकाश राजभर बोले- आरक्षण एक भ्रमजाल, योगी से मेरी वैचारिक लड़ाई

Omprakash rajbhar on Yogi Adityanath Government सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए बयान दिया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी वैचारिक लड़ाई है.

Omprakash Rajbhar (File Pic) Omprakash Rajbhar (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में राजनेताओं की ओर से बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. हाल ही में दिए गए आरक्षण पर उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक भ्रमजाल है, देश की जनता इसमें पिछले 70 सालों से फंसी है.

Advertisement

राजभर बोले कि जाति, गरीबी-अमीरी और मंदिर-मस्जिद ने नाम पर लोगों को लड़ाकर नेता अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं. राजभर ने कहा, "मैं BJP का नेता नहीं हूं, हमारी अलग पार्टी है. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में हमारी ताकत को देखते हुए भाजपा ने हमें अपने साथ लिया, हम किसी की कृपा से नहीं, लड़ाई लड़कर मंत्री बने हैं. इसलिए सच बोलते हैं. यूपी सरकार में मंत्री राजभर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता के हितों के लिए मेरी वैचारिक लड़ाई है."

आपको बता दें कि इससे पहले भी ओमप्रकाश राजभर योगी सरकार के लिए आलोचना भरी भाषा का प्रयोग करते आए हैं. उन्होंने कहा कि जनता जब तक जागरूक नहीं होगी, तब तक ऐसे ही चलता रहेगा. नेता नहीं चाहता कि युवाओं को रोजगार मिले.

Advertisement

योगी ने दिया था बयान

गौरतलब है कि आजतक के कुंभ स्पेशल कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ओमप्रकाश राजभर को लेकर बयान दिया था. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को लेकर उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के विधायक नहीं हैं, वे सहयोगी दल के हैं और हमेशा अपने दायरे में रहकर ही बोलते हैं.

आपको बता दें कि ओमप्रकाश राजभर की ओर से लगातार बयानबाजी की जाती है, जिसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि वह भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रहे हैं. बीते दिनों ये भी खबरें थीं कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन राजभर को अपने पाले में करने की सोच रहा है, अगर राजभर बीजेपी का साथ छोड़ते हैं तो उन्हें दो सीटें भी ऑफर की जा सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement