Advertisement

महागठबंधन से नाराज पप्पू यादव मधेपुरा और पूर्णिया से लड़ेंगे चुनाव

पप्पू यादव 2014 में मधेपुरा से आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़े और जीते. उन्होंने जेडीयू के शरद यादव को हराया था, लेकिन इस बार शरद यादव आरजेडी के निशान पर चुनाव लड़ रहें हैं और आरजेडी से निष्कासित पप्पू यादव अपनी जन अधिकार पार्टी के बैनर पर चुनाव लड़ेंगे.

पप्पू यादव पप्पू यादव
सुजीत झा
  • पटना,
  • 24 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

महागठबंधन में जगह नहीं मिलने से नाराज जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने मधेपुरा और पूर्णिया से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. मघेपुरा में उनका मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदवार शरद यादव और पूर्णिया में कांग्रेस के उम्मीदवार पप्पू सिंह से होना तय माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह 26 मार्च को मधेपुरा से और 28 मार्च को पूर्णिया से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

Advertisement

पप्पू यादव 2014 में मधेपुरा से आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़े और जीते. उन्होंने जेडीयू के शरद यादव को हराया था, लेकिन इस बार शरद यादव आरजेडी के निशान पर चुनाव लड़ रहें हैं और आरजेडी से निष्कासित पप्पू यादव अपनी जन अधिकार पार्टी के बैनर पर चुनाव लड़ेंगे. पप्पू यादव के दो जगहों से चुनाव लड़ने से यह तय है कि महागठबंधन के वोटों में बिखराव होगा. पप्पू यादव काफी समय से महागठबंधन से अपने सीट मांगते रहें है लेकिन उन्हें सीट नहीं मिली. नाराज पप्पू यादव ने कहा कि महागबंधन के नेताओं को बीजेपी से विरोध नहीं है बल्कि पप्पू यादव से विरोध है.

पप्पू यादव ने कांग्रेस के रास्ते महागठबंधन में जाने का प्रयास भी किया. उन्होंने कांग्रेस में आस्था भी जताई. इस संबंध में वो कई बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से मिलते रहे, लेकिन आरजेडी के युवा नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने पहले ही पप्पू यादव को रिजेक्ट कर दिया था. कांग्रेस का मन भी पप्पू यादव को सीट देने का था लेकिन तेजस्वी के विरोध की वजह से वो भी कन्नी काट गई. पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन सुपौल से कांग्रेस की टिकट पर ही चुनाव जीती थीं और इस बार भी सुपौल से कांग्रेस का टिकट मिलना तय माना जा रहा है.

Advertisement

साफ है कि पप्पू यादव के चुनाव लड़ने का नुकसान मधेपुरा में आरजेडी को और पूर्णिया में कांग्रेस को उठाना पड़ेगा. हांलाकि, पप्पू यादव को अभी भी कांग्रेस से उम्मीद है कि शायद कोई निर्णय ले ताकि वो अपना विकल्प तलाश सकें. कांग्रेस पूर्णिया से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को अपना उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया है जबकि मधेपुरा से शरद यादव आरजेडी के उम्मीदवार होंगे. ऐसे में पप्पू यादव ने खगड़िया से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है ताकि वो महागठबंधन में आ सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement