Advertisement

पतनमथिट्टा सीट: केरल की राजनीति के केंद्र में है सबरीमाला मुद्दा

साल 2014 के चुनाव में भी कांग्रेस के एंटो एंटोनी 56,191 वोट से विजयी हुए थे. उन्हें 3,58,842 वोट हासिल हुए थे. दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार पेलिपोसे थॉमस रहे जिन्हें 3,02,651 वोट हासिल हुए.

सबरीमाला मंदिर विवाद (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव) सबरीमाला मंदिर विवाद (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

पतनमथिट्टा लोकसभा क्षेत्र केरल के मध्य त्रावणकोर इलाके में आता है. यह क्षेत्र परिसीमन के बाद साल 2008 में अस्तित्व में आया. पतनमथिट्टा जिले में ही मशहूर सबरीमाला मंदिर है. इस मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद यह मुद्दा काफी गरमा गया. केरल की लगभग सभी पार्टियों ने इस मुद्दे पर वोटों का ध्रुवीकरण किया है, खासकर बीजेपी ने.

Advertisement

इस बार आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने एंटो एंटोनियो को, माकपा ने वीना जॉर्ज को, बहुजन समाज पार्टी ने शिबू पाराक्कडवन, बीजेपी ने के. सुरेंद्रन, अंबडेकर पार्टी ऑफ इंडिया ने जोश जॉर्ज और सोशलिस्ट यूनिटी ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने बिनू बेबी को टिकट दिया है. इसके अलावा दो उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

पतनमथिट्टा लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ है. सबरीमाला आंदोलन से बने माहौल की वजह से बीजेपी, कांग्रेस के इस गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है. इस लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा सीटे हैं- कंजिरापल्ली, पूंजर, अदूर, थिरुवल्ला, रानिनी, अरनमुला और कोनिनी. पतनमथिट्टा जिला दक्षिणी केरल में आता है. इसका मुख्यालय पतनमथिट्टा शहर है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक इस जिले की जनसंख्या 11,97,412 थी, जिसमें से 5,61,716 पुरुष और 6,35,696 महिलाएं थीं. जिले का लैंगिक अनुपात प्रति 1000 पुरुषों के मुकाबले 1132 महिलाओं का है. जिले की जनसंख्या में 56.93 फीसदी हिंदू और 38.12 फीसदी क्रिश्चियन हैं. जिले की साक्षरता दर 96.55 फीसदी है. जिले की आमदनी का मुख्य स्रोत खेती है.

Advertisement

इस क्षेत्र में साल 2009 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट की तरफ से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार एंटो एंटोनी पुन्नाथानियिल विजयी हुए थे. उन्हें 4,08,232 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कैंडिडेट के. अनंतगोपन को 2,97,026 वोट मिले थे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार राधाकृष्णन मेनन को 56,294 वोट मिले थे.

साल 2014 के चुनाव में भी कांग्रेस के एंटो एंटोनी 56,191 वोट से विजयी हुए थे. उन्हें 3,58,842 वोट हासिल हुए थे. दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार पेलिपोसे थॉमस रहे जिन्हें 3,02,651 वोट हासिल हुए. तीसरे स्थान पर रहे बीजेपी के एमटी. रमेश को 1,38,954 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी कैंडिडेट सलीना प्रक्कणम को 10,384 वोट और तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी अलीअम्मा वर्गीज को महज 1236 वोट मिले. नोटा बटन को 16,538 लोगों ने पसंद किया.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement