Advertisement

मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनने तक, जानिए 10 साल में कैसे बदला नरेंद्र मोदी का ट्विटर

इंडिया टुडे डाटा इंटेलिजेंस यूनिट ने पिछले दस साल में मोदी द्वारा पोस्ट किए गए सभी ट्वीट्स की जांच की और जाना कि कैसे प्रधानमंत्री ट्विटर पर बदल गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
निखिल रामपाल
  • नई,
  • 07 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

आज के नेताओं में अगर किसी ने सोशल मीडिया में महारत हासिल की है तो वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. इसके जरिए अपनी छाप छोड़ने में वो दूसरों से काफी आगे हैं. चाहे किसी खिलाड़ी को बधाई देनी हो, या जनता के साथ अपने विचार साझा करने हों, प्रधानमंत्री ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2009 में ट्विटर ज्वॉइन किया था जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे. अब 2019 के चुनावों तक आते-आते प्रधानमंत्री को ट्विटर पर आए हुए 10 साल बीत चुके हैं और इन दस सालों में जिस तरह मोदी ने बतौर राजनेता के रूप में तरक्की की है, उसी भांति उनका ट्विटर भी तीव्र गति से ऊपर उठा है.

Advertisement

इंडिया टुडे डाटा इंटेलिजेंस यूनिट ने पिछले दस साल में मोदी द्वारा पोस्ट किए गए सभी ट्वीट्स की जांच की और जाना कि कैसे प्रधानमंत्री ट्विटर पर बदल गए हैं.

Popularity check

29 अप्रैल 2019 तक मोदी के हैंडल से लगभग 20,554 ट्वीट्स पोस्ट किए गए थे. इनमें से 15,545 या कहें लगभग 76 प्रतिशत ट्वीट्स तो उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद ही पोस्ट किए गए थे. कुल मिलाकर उनके इन सभी ट्वीट्स को लगभग 13.9 करोड़ लाइक्स 8.69 लाख रिप्लाई और 3.79 करोड़ रीट्वीट्स हुए हैं.     

बतौर मुख्यमंत्री, नरेंद्र मोदी के लाइक्स, रिप्लाई और रीट्वीट्स ज्यादा तेजी से नहीं बढ़े, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद इन सबका आंकड़ा दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से आगे बढ़ा. डीआईयू ने पाया कि साल 2019 में मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहे हैं. इस साल के शुरुआती चार महीनों में ही मोदी ने 12 ट्वीट्स प्रतिदिन की औसत से ट्वीट पोस्ट किए. इस साल उनके हर एक ट्वीट को औसतन 5,248 रीट्वीट, 21730 लाइक्स और 1131 रिप्लाई हुए.

Advertisement

बदलते सुर

DIU ने नरेंद्र मोदी के सभी ट्वीट्स के एक-एक शब्द का आकलन किया और पाया कि प्रधानमंत्री के ट्वीट्स में काफी बदलाव देखने को मिला है.

Spoken words check

मई 2014, देश का प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी के सभी ट्वीट्स में 'गुजरात' शब्द सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आया. फरवरी 2009 से लेकर मई 2014 तक मोदी के ट्वीट्स में 'गुजरात' शब्द को 693 बार देखा गया. केंद्र की सत्ता में आने से पहले मोदी ने गुजरात शब्द को 'भारत' (645 बार) शब्द से भी ज्यादा बार इस्तेमाल किया.

गुजरात शब्द के सबसे ऊपर आने के 2 मुख्य कारण थे. पहला तो ये कि 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव हुए थे जिसमें मोदी ने ट्विटर का बखूबी से इस्तेमाल किया था. दूसरा कारण 2014 का लोकसभा चुनाव. जब मोदी को भारतीय जनता पार्टी का प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया गया था, तब उन्होंने गुजरात के विकास के मॉडल को अपने भाषणों के साथ-साथ ट्वीट्स में भी दोहराया था.

प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी ने ट्विटर पर कांग्रेस पार्टी की खूब आलोचना की, इस वजह से उनके ट्वीट्स में 'कांग्रेस' शब्द 'भाजपा' से भी ज्यादा देखने को मिला. जहां कांग्रेस शब्द 345 बार लिखा गया वहीं 'भाजपा' 246 बार देखने को मिला.

Advertisement

मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले वाली ट्वीट्स में दूसरे शब्द जो टॉप पर आए - Youth (युवा)- 149 बार, peace (शांति)- 128 बार, farmers (किसान)- 120 बार और poor (गरीब)- 102 बार

मई 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी के ट्वीट्स में काफी बदलाव देखने को मिला है. इस बार मोदी के ट्वीट्स में भारत सबसे ऊपर रहा. उन्होंने 'India' का प्रयोग 1,517 बार किया, साथ ही साथ गुजरात शब्द का प्रयोग घटकर 97 रह गया है.

मुख्यमंत्री मोदी से अलग, प्रधानमंत्री मोदी ट्विटर पर कांग्रेस की आलोचना करने से ज्यादा भाजपा की तारीफ करते हुए नजर आते हैं. यही कारण है कि इस बार उन्होंने भाजपा शब्द का इस्तेमाल 313 बार किया. वहीं 'कांग्रेस' शब्द का प्रयोग 183 बार ही हुआ. चुनिंदा शब्द poor (गरीब)- 198 , farmers (किसान)- 197 और #MannKiBaat (मन की बात)- 192 को 'कांग्रेस' से भी ज्यादा बार ट्वीट्स में लिखा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement