
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से सांसद चुने गए हैं. उन्होंने चुनावी रण जीतने के बाद ट्वीट कर काशी का धन्यवाद अदा किया.अपने ट्विटर हैंडल के जरिये पीएम मोदी ने कहा है कि काशी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो कठिन परिश्रम किया है, इसके लिए उन सबका आभार. लोकसभा में काशी एक बार फिर काशी का प्रतिनिधित्व करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. काशी के विकास के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे.
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने इस बार 2014 से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की. मोदी ने 2014 में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आप अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को जहां 371784 वोट के अंतर से मात दी थी, वहीं इस बार सपा-बसपा गठबंधन की शालिनी यादव को 478690 मत से पराजित किया. मोदी को कुल 674664 वोट मिले. शालिनी 194763 मतों के साथ दूसरे और 152456 मतों के साथ अजय राय तीसरे स्थान पर रहे.
वाराणसी में नहीं किया था प्रचार
पीएम मोदी ने 26 अप्रैल को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया था. इससे एक दिन पूर्व 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करने के बाद मोदी ने प्रचार की जिम्मेदारी जनता को सौंप दी थी. भाजपा ने काशी में अबकी बार, 7 लाख पार का नारा दिया था, लेकिन प्रचार का दायित्व स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपने कंधों पर ले रखा था. 2014 में चुनाव चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने पूरे समय अपनी टीम के साथ डेरा डाल उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ ही मध्य प्रदेश और झारखंड की सीमावर्ती सीटों के लिए भी रणनीति बनाई थी.