Advertisement

PM मोदी के आंध्र प्रदेश के दौरे का विरोध करेगी TDP, मनाएगी काला दिवस

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख और मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने टेली कॉन्फ्रेन्स के जरिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा एक 'काला दिन' है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद के द्वारा आंध्र प्रदेश में किए गए अन्याय को देखने आ रहे हैं.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू  (फाइल-PTI) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (फाइल-PTI)
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 09 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में चुनावी रैली कर अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं तो विपक्षी दल उनके खिलाफ एकजुटता दिखाने और उनके खिलाफ माहौल बनाए रखने को कोशिश कर रहे हैं. इसी चुनावी अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी कल रविवार को आंध्र प्रदेश का दौरा करने वाले हैं जहां वह गुंटूर जाएंगे, लेकिन उनके इस दौरे से पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह प्रधानमंत्री दौरे के दौरान जमकर विरोध-प्रदर्शन करें.

Advertisement

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख और मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने टेली कॉन्फ्रेन्स के जरिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा एक 'काला दिन' है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद के द्वारा आंध्र प्रदेश में किए गए अन्याय को देखने आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने विपक्षी नेताओं खासकर वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर भी जमकर निशाना साधा. नायडू ने यह भी कहा कि जगन मोहन रेड्डी मोदी के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोलेंगे जो यह दर्शाता है कि उनके बीच साठगांठ है.

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी पर यह भी आरोप लगाया कि वह राज्यों और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राफेल डील पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के हस्तक्षेप ने देश का अपमान किया है. टीडीपी प्रमुख ने यह भी ऐलान किया, 'हम पीले और काले शर्ट और गुब्बारे के साथ गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे.'

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी के रविवार को होने वाले आंध्र प्रदेश के दौरे के एक दिन बाद नायडू सोमवार को दिल्ली में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ दिनभर का 'धर्म पोर्ता दीक्षा' (न्याय के लिए प्रदर्शन) प्रदर्शन करने वाले हैं. अपने प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए टीडीपी ने आंध्र प्रदेश से 2 ट्रेन भी बुक कराया है.

मंगलवार को राष्ट्रपति से मिलेंगे

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ उनके मंत्री, विधायक और पार्टी के सांसद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित आंध्र प्रदेश भवन में प्रदर्शन करेंगे. कहा जा रहा है कि इस प्रदर्शन अन्य विपक्षी दल भी शामिल हो सकते हैं. इसमें शामिल होने वाले नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, फारुक अब्दुल्ला के नाम सबसे आगे है.

सोमवार को प्रदर्शन करने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में उनकी पार्टी के राज्य मंत्री, सांसद और विधायक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे.

चंद्रबाबू नायडू विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिशों में लगे हुए हैं.  इसी साल 19 जनवरी को कोलकाता में 24 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के 40 से ज्यादा शीर्ष नेताओं ने शिरकत की जिसमें नायडू भी शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement