Advertisement

मोदी के समर्थन में सूरत के चौकीदार, वर्दी उतार टी-शर्ट पर लिखा 'Main Bhi Chowkidar'

सूरत के चौकीदार यह कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रहे हैं कि राहुल गांधी चौकीदार को चोर बोलकर ना सिर्फ़ पीएम की बल्कि उनकी भी बदनामी कर रहे हैं.

टी-शर्ट पर लिखा 'Main Bhi Chowkidar' (फोटो-गोपी-aajtak.in) टी-शर्ट पर लिखा 'Main Bhi Chowkidar' (फोटो-गोपी-aajtak.in)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 16 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 'मैं भी चौकीदार' का नया नारा दे दिया है. प्रधानमंत्री के इस नए नारे को देश भर में बीजेपी नेताओं ने हाथों हाथ तो लिया वहीं दूसरी तरफ सूरत के चौकीदार भी पीएम मोदी के समर्थन में टी-शर्ट पहनकर उतर आए हैं.

सूरत शहर में जगह-जगह पर सिक्योरिटी गार्ड्स शनिवार को अपनी असली वर्दी छोड़कर टी-शर्ट पहने नज़र आए. सिक्योरिटी गार्ड्स ने जो टी-शर्ट पहनी उस पर पीएम मोदी का नारा, मैं भी चौकीदार (Main Bhi Chowkidar) लिखा था. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लगातार अपने भाषणों में 'चौकीदार चोर है' बोलकर पीएम मोदी पर हमला करते रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' बोलकर राहुल गांधी को जवाब दे दिया है.

Advertisement

सूरत के चौकीदार यह कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रहे हैं कि राहुल गांधी चौकीदार को चोर बोलकर ना सिर्फ़ पीएम की बल्कि उनकी भी बदनामी कर रहे हैं. सूरत में मजूरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हर्ष संघवी का कहना है कि देशभर के युवा, महिलाओं और चौकीदारों ने पीएम का समर्थन किया है. कांग्रेस ने राजनीतिक फायदा लेने के लिए 'चौकीदार चोर है' का सहारा लिया. एक तरफ 2014 के लोकसभा चुनाव में 'चाय पर चर्चा' का मुद्दा हावी रहा था तो वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में 'मैं भी चौकीदार' का मुद्दा बन गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement