Advertisement

प्रचार के लिए अपने गढ़ वाराणसी नहीं गए PM मोदी, जुटे हैं उनके सिपहसालार

26 अप्रैल को पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने से पहले कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के बाद कहा था कि अब वह चुनाव के बाद ही वाराणसी आएंगे.

वाराणसी में पीएम मोदी (फाइल फोटो) वाराणसी में पीएम मोदी (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • वाराणसी,
  • 17 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

लोकसभा चुनाव अब अंतिम पड़ाव पर है, 19 मई को सातवें चरण में 59 सीटों के लिए मतदान होना है. जिनमें पूर्वी उतर प्रदेश की 13 सीटों पर चुनाव होना हैं. यूपी की ही नहीं बल्कि देश की सबसे चर्चित सीट वाराणसी में भी 19 मई को ही वोटिंग होनी है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement

नामांकन से पहले किया भव्य रोड शो

26 अप्रैल को पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने से पहले कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के बाद कहा था कि अब वह चुनाव के बाद ही वाराणसी आएंगे. पीएम मोदी ने अपने नामांकन से पहले 25 अप्रैल को बीएचयू के बाहर महामना मदनमोहन मालवीय की मूर्ति से दशाश्वमेध घाट तक रोड शो किया और उसके बाद गंगा आरती में भाग लिया था. रात को वाराणसी के तीन हज़ार विशिष्ट लोगों के कार्यक्रम में भाग लिया था.

पीएम मोदी भले ही वाराणसी में चुनाव प्रचार के लिए ना आए हों लेकिन उनके मंत्रीमंडल के कई मंत्री, यूपी के मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, यूपी सरकार के कई मंत्री समय समय पर वाराणसी जाते रहे हैं.

अमित शाह ने संभाल रखी है प्रचार की बागडोर

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चार बार वाराणसी गए लेकिन उन्होंने प्रचार नहीं किया बल्कि संगठन की बैठकों में प्रचार कैसा चला रहा है और आगे प्रचार को कैसे ना सिर्फ़ वाराणसी में बल्कि पूरे पूर्वांचल में आगे बढ़ना हैं इसकी रणनीति को अंतिम रूप देते थे. इन बैठकों में जेपी नाड्डा, बीजेपी महासचिव भूपेन्द्र यादव और अनिल जैन, यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, यूपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल समय-समय उपस्थित रहते थे.

केंद्रीय मंत्रियों का वाराणसी में जमावड़ा

केंद्रीय मंत्रियों सुषमा स्वराज, नितिन गड़करी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, राजवर्धन सिंह राठौर, साध्वी निरंजन ज्योति, अनुप्रिया पटेल, वीके सिंह वाराणसी में चुनाव प्रचार के गए लेकिन इनमें सबसे ज़्यादा बार पीयूष गोयल वाराणसी के दौरों पर रहे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा समेत कई मंत्रियों का वाराणसी आना जाना लगा रहा. देश भर से लगभग 50 सांसद और देश भर से लगभग 100 के आस-पास विधायक वाराणसी में एक-दो दिन के प्रवास पर आए थे.

पीएम को सबसे बड़ी जीत दिलाने की कोशिश में पार्टी

सूत्रों की मानें तो ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समय-समय पर वाराणसी की चुनावी सरगर्मियों की जानकारी अमित शाह, जेपी नाड्डा और पीयूष गोयल से लेते रहते थे. बीजेपी नेतृत्व वाराणसी पीएम मोदी की जीत को लेकर पूरी तरह अश्वस्त है. पिछली बार 2014 में पीएम मोदी का जीत का अंतर 2 लाख 75 हज़ार से ज़्यादा था. लेकिन पूरी पार्टी की कोशिश है कि इस बार देश में सबसे बड़ी जीत वाराणसी से पीएम मोदी की हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement