Advertisement

नोटबंदी के सवाल पर UP के लोगों ने विपक्ष को थप्पड़ मारा: PM नरेंद्र मोदी

नोटबंदी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेहतर करने की गुंजाइश हर जगह होती है. पीएम ने कहा कि कोई भी चीज फाइनल नहीं होती है, क्योंकि अगर ऐसा होता तो दुनिया 5000 साल चलती क्यों. नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो भी सरकार के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं वो बिना आंकड़ों के कर रहे हैं.  उन्होंने कहा कि सरकार के इतने बड़े कदम को नकारने के लिए बहाने खोजे जा रहे हैं.

Exclusive Interview With PM Narendra Modi  (फोटो-बंदीप सिंह) Exclusive Interview With PM Narendra Modi (फोटो-बंदीप सिंह)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

आजतक के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विपक्ष अभी भी कभी-कभी नोटबंदी का रोना रोता रहता है. पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने नोटबंदी चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं की थी, लेकिन विपक्ष ने उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव नोटबंदी के मुद्दे पर लड़ा था और उन्हें जनता ने थप्पड़ मारा था. पीएम ने कहा, "नोटबंदी के नाम पर चुनाव लड़ने वाले विपक्ष को यूपी की जनता ने ऐसा थप्पड़ मारा है कि वो फिर इसकी चर्चा नहीं करते हैं. अभी भी वो कभी-कभी नोटबंदी को लेकर रो पड़ते हैं क्योंकि इसमें उनका बहुत कुछ लूट गया है."

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे नोटबंदी के दौरान तस्वीरें देखते थे कि बाबुओं के घर से, अफसरों के घर से बिस्तर के नीचे से रुपया निकल रहा था, गैरेज में बोरे से रुपया निकल रहा था, 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपया उजागर हुआ, 50 हजार करोड से ज्यादा बेनामी संपत्ति जब्त की. पीएम मोदी ने कहा कि एक कमरे में बैठकर अरबों-खरबों का कारोबार करने वाली 3 लाख कंपनियां बंद हो गईं, उनपर ताला लग गया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने टैक्स संरचना में हुए बदलाव का जिक्र करते हुए कहा, "नोटबंदी के बाद टैक्स का दायरा डबल हो गया. क्योंकि लोगों को लगा कि अब काले पैसे से देश में काम होना मुश्किल हो गया, इसलिए ईमानदारी के रास्ते पर चलना चाहिए. नोटबंदी ने काले धन पर बड़ा हमला बोला, लोगों की मानसिकता में बदलाव आया है कि ईमानदारी के रास्ते पर चला है. आज जो महंगाई कम हुई इसके पीछे नोटबंदी भी एक वजह है.

Advertisement

पीएम ने कहा कि बेहतर करने की गुंजाइश हर जगह होती है. पीएम ने कहा कि कोई भी चीज फाइनल नहीं होती है, क्योंकि अगर ऐसा होता तो दुनिया 5000 साल चलती क्यों. नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो भी सरकार के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं वो बिना आंकड़ों के कर रहे हैं.  उन्होंने कहा कि सरकार के इतने बड़े कदम को नकारने के लिए बहाने खोजे जा रहे हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement