Advertisement

चंद्रबाबू नायडू पर जमकर बरसे मोदी, कहा- आप चुनाव हारने और छुरा भोंकने में सीनियर

PM Modi Guntur rally पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जब कोई सीएम सच के बजाय लगातार झूठ ही बोले तो साफ है कि उसकी जमीन खिसक चुकी है. उन्हें ऐहसास हो गया है कि जनता का भरोसा उन पर से उठ चुका है.

Narendra Modi and Chandrababu Naidu Narendra Modi and Chandrababu Naidu
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

मिशन दक्षिण के दौरान आंध्र प्रदेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर जमकर बरसे. सीनियर-जूनियर के बयान पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने मंच से बताया कि नायडू किन बातों में सीनियर हैं. इस दौरान उन्होंने नायडू पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह चुनाव दर चुनाव हारने में भी काफी सीनियर हैं.

पीएम मोदी ने गुंटूर में जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि मैं तो हैरान हूं कि आखिर मुख्यमंत्री जी को हो क्या गया है? उन्होंने कहा, 'वो बार-बार मुझे ये याद दिलाते हैं कि वो मुझसे बहुत सीनियर हैं. इसमें क्या विवाद है? आप सीनियर हैं, इसलिए आपके सम्मान में मैंने कभी कोई कमी नहीं छोड़ी.'

Advertisement

इसके बाद पीएम मोदी ने चुन-चुनकर चंद्रबाबू नायडू को निशाना बनाया और बताया कि वह किस चीज में सीनियर हैं. पीएम मोदी ने कहा-

-आप दल बदलने और गठबंधन करने में सीनियर हैं

-आप ससुर की पीठ में छुरा भोंपने में सीनियर हैं

-आप चुनाव-दर चुनाव हारने में सीनियर हैं

-जिसे गाली दो, उसकी गोद में बैठने में आप सीनियर हैं

-आंध्र प्रदेश के सपनों को चूर करने में आप सीनियर हैं

इसके अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस और महागठबंधन के साथ जाने पर भी नायडू पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि जिस टीडीपी को कांग्रेस मुक्त भारत की तरफ बढ़ना चाहिए था, वह आज उन्हीं के साथ जा रहे हैं. पीएम ने कहा, 'दिल्ली में जो नामदार परिवार है, उसके अहंकार ने हमेशा राज्यों के बड़े नेताओं का अपमान किया है. अपमान के उसी दौर में NTR ने आंध्र प्रदेश को कांग्रेस मुक्त करने का फैसला लिया था और तेलुगु देशम पार्टी का जन्म हुआ था.'

Advertisement

चंद्रबाबू नायडू को इतिहास याद दिलाते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि आंध्र प्रदेश का अपमान करने वाले दल को NTR दुष्ट कहते थे, आज यहां के मुख्यमंत्री उसी दल के दोस्त बन गए हैं.

पीएम मोदी ने जनसभा में यह भी पूछा कि NTR की विरासत संभालने वाले ने उनके सपनों को साकार करने का वादा किया था या नहीं किया था? NTR के कदमों पर चलने का वादा किया था या नहीं किया था? क्या आज वो NTR को सम्मान दे रहे हैं?

परिवार पर भी निशाना

पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू के परिवार को भी निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने आंध्र प्रदेश के सनराइज का वादा किया था वो अपने सन (बेटे) को ही राइज कराने में जुट गए हैं. पीएम मोदी ने काह कि उन्होंने आंध्र के गरीबों के लिए नई योजनाएं चलाने का वादा किया था, लेकिन मोदी की योजनाओं पर ही अपना स्टीकर लगा दिया है.

बता दें कि चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी मोदी सरकार का हिस्सा रही है. आंध्र को विशेष पैकेज न देने का विरोध करते हुए साल 2018 में ही नायडू ने मोदी सरकार का साथ छोड़ दिया था और अब वह बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी एकता के एकसूत्र में पिरोने का हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement