Advertisement

ओडिशा में मोदी ने साधा पटनायक पर निशाना, कहा- बौखलाहट में मुझे गाली देते हैं

पीएम ने कहा कि मैं भाजपा के हर कार्यकर्ता को, ओडिशा के हर मतदाता को कहूंगा कि आप पूरी मजबूती से डटे रहिए. ओडिशा में BJD का जाना और भाजपा का आना तय है. जो विरोधी हैं उनमें सरकार के कार्यों पर सवाल उठाने की ताकत नहीं है, इसलिए बौखलाहट में मुझे गाली देते हैं.

अहमदाबाद में वोट डालने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी. अहमदाबाद में वोट डालने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी.
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

अहमदाबाद में आज सुबह मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के केंद्रपाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने पहले भी केंद्र और राज्य में कई सरकारें देखी हैं, लेकिन ये वो सरकार है जिस पर पांच साल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है. इसके बाद पीएम मोदी बालासोर में रैली को संबोधित करने पहुंचे.

Advertisement

केंद्रपाड़ा में राहुल गांधी पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि जो झूठे आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं, वो आज खुद कठघरे में खड़े हैं. उन्होंने BJD को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये बुरी तरह से बौखलाई हुई है. यही कारण है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं.

पीएम ने कहा कि मैं भाजपा के हर कार्यकर्ता को, ओडिशा के हर मतदाता को कहूंगा कि आप पूरी मजबूती से डटे रहिए. ओडिशा में BJD का जाना और भाजपा का आना तय है. जो विरोधी हैं उनमें सरकार के कार्यों पर सवाल उठाने की ताकत नहीं है, इसलिए बौखलाहट में मुझे गाली देते हैं.

BJD बुरी तरह से बौखलाई हुई है. यही कारण है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं. मैं भाजपा के हर कार्यकर्ता को, ओडिशा के हर मतदाता को कहूंगा कि आप पूरी मजबूती से डटे रहिए.

Advertisement

मोदी ने पटनायक सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि फसल को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज क्यों नहीं बने? लोगों के मन में सवाल है कि ओडिशा की सबसे पुरानी नगर पालिका होने के बावजूद केंद्रपाड़ा सड़क, सीवर, बिजली, पानी की समस्या से क्यों जूझ रहा है.  वो युवा जो करीब-करीब उसी समय पैदा हुआ था, जब यहां BJD की सरकार बनी थी, वो आज जवाब मांग रहा है. वो पूछ रहा है कि एक पूरी की पूरी पीढ़ी बड़ी हो गई, लेकिन फिर भी यहां पलायन क्यों नहीं रुका? क्यों यहां उद्योग नहीं लगे, सिंचाई की सुविधाएं क्यों नहीं तैयार हुई.

पीएम मोदी ने कहा कि यहां का युवा जो पहली बार वोट डाल रहा है, वो अपनी आकांक्षाओं का ओडिशा चाहता है, 21वीं सदी का ओडिशा चाहता है. वो अब सवाल पूछ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ कि देश के सबसे समृद्ध राज्य में इतनी ज्यादा गरीबी क्यों है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement