Advertisement

पुलवामा हमले पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- इस बार सबका पूरा हिसाब होगा

PM Modi on Pulwama टोंक में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पुलवामा हमले को याद करते हुए कहा कि यह दर्द सरकार चुपचाप नहीं सहेगी, हम आतंक को कुचलना भी जानते हैं. आज पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है. दुनिया के ज्यादातर देश और सभी संस्थाएं आज पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट हैं.

पीएम मोदी (तस्वीर- PTI) पीएम मोदी (तस्वीर- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के टोंक में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर चुनावी शंखनाद किया. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को नमन किया और कहा कि यह दर्द सरकार चुपचाप नहीं सहेगी, हम आतंक को कुचलना भी जानते हैं.

उन्होंने कहा, 'टोंक और सवाई माधोपुर की धरती से सबसे पहले मैं पुलवामा में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन करता हूं. मैं इन वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताओं और उनके पूरे परिवार को कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से फिर से अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ये बदला हुआ हिंदुस्तान है, ये दर्द सरकार चुपचाप नहीं सहेगी, ये दर्द सहकर हम चुपचाप नहीं बैठेंगे, हम आतंक को कुचलना भी जानते हैं. यह नई रीति और नई नीति वाला भारत है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को जवानों ने 100 घंटे के भीतर उड़ा कर दिया. पीएम ने कहा, 'मुझे अपने वीर जवानों पर गर्व है, जिन्होंने 100 घंटे के भीतर ही अपने साथियों पर हुए हमले के एक गुनहगार को वहां पहुंचा दिया जहां उसकी असली जगह थी.'

पीएम मोदी ने कहा- आतंक के खिलाफ पूरा विश्व भारत के साथ

उन्होंने कहा, 'आज पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है. दुनिया के ज्यादातर देश और सभी संस्थाएं आज पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट हैं. सीमा पर डटे सैनिकों पर, मोदी सरकार पर और मां भवानी के आशीर्वाद पर भरोसा रखिए, इस बार सबका हिसाब पूरा होगा. यह प्रधानसेवक दुनियाभर में आतंकियों का दाना पानी बंद करने में जुटा है. दुनिया में तब तक शांति संभव नहीं है, जब तक आतंक की फैक्ट्रियां चलती रहेंगी. आतंक की फैक्ट्रियों पर ताला लगाने का काम मेरे ही हिस्से लिखा है, तो ऐसा ही सही.'

Advertisement

'हमारी लड़ाई मानवता के दुश्मनों के लिखाफ'

उन्होंने कहा, 'अगर हमें आतंकवाद को जड़ से उखाड़ना है तो गलती नहीं करनी है. आम कश्मीरी भी आतंकवाद से मुक्ति चाहता है, लेकिन पहली सरकारों ने ऐसे बीज बोए की उनके सपने पूरे नहीं हुए. अगर उनके सपने कोई पूरा करेगा तो यही नया हिंदुस्तान करेगा. हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है. मानवता के दुश्मनों के लिखाफ है. हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है.'

विपक्ष पर हमला

पीएम मोदी ने कहा कि आज प्रत्येक हिंदुस्तानी सेना के साथ है, लेकिन मुट्ठी भर लोग भारत में रहते हुए पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, 'ये वही लोग हैं जो पाकिस्तान जाकर कहते हैं, कुछ भी करो लेकिन मोदी को हटाओ, ये वही लोग हैं जो मुंबई हमले के बाद आतंक के सपरस्तों को जवाब देने की हिम्मत नहीं दिखा पाए. ऐसे लोग न देश के जवान के हैं और न ही देश के किसान के.'

पीएम ने कहा, 'पाकिस्तान में नई सरकार बनने पर मैंने प्रोटोकॉल के तहत उन्हें फोन करके बधाई दी थी और कहा था कि हम बहुत लड़ चुके, आओ मिलकर गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़ें. जवाब में इमरान खान ने कहा कि मैं पठान का बच्चा हूं, कभी झूठ नहीं बोलता. आज उनके शब्दों को कसौटी पर तौलने का वक्त है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement