Advertisement

PM मोदी बोले- 2014 के बाद आजमगढ़ का नाम आतंकियों से नहीं जोड़ा जाता

पीएम मोदी ने कहा कि जब भी कोई आतंकी हमला होता था, तो उसके तार खोजते हुए एजेंसियां आजमगढ़ पहुंच जाती थीं. 2014 के बाद अब आजमगढ़ के तार आतंकियों से नहीं जोड़े जाते हैं.

आजमगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी आजमगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • आजमगढ़,
  • 09 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

आजमगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और महागठबंधन पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि याद कीजिए, आजमगढ़ की साख के साथ इन लोगों की सरकार के समय किस तरह का खिलवाड़ किया था. जब भी कोई आतंकी हमला होता था, तो उसके तार खोजते हुए एजेंसियां आजमगढ़ पहुंच जाती थीं. 2014 के बाद अब आजमगढ़ के तार आतंकियों से नहीं जोड़े जाते हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले इस देश में जब भी आतंकी हमले होते तो सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर आजमगढ़ होता था, लेकिन 2014 के बाद बदलाव आया है. देश के बड़े शहरों में बम धमाने नहीं होते हैं. आतंकी जम्मू-कश्मीर या सीमाई इलाकों में सिमट कर रह गए हैं. हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर प्रहार किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि कभी हमारे साथ दुनिया खड़ी होने में झिझकती थी, आज मसूद अजहर जैसे आतंकी के खिलाफ पूरी दुनिया हमारे पक्ष में खड़ी हो जाती है. ये होता है, मजबूत सरकार का मतलब. वोट बैंक और जातीय समीकरण की राजनीति करने वालों ने, इन महामिलावट वालों ने देश को खतरे में डाल दिया था. इन्हीं लोगों ने पाकिस्तान को भारत पर हावी होने का मौका दिया.

Advertisement

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने जात-पात के आधार पर आपसे वोट मांगे, लेकिन कभी आपके स्वास्थ्य की चिंता नहीं की. आपके इस सेवक ने हर गरीब परिवार को, चाहे वो किसी भी जात-बिरादरी का हो, उसको हर वर्ष 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा सुनिश्चित की है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज स्मार्ट फोन बहुत सस्ते हुए हैं, क्योंकि आज देश में ही मोबाइल फोन बन रहे हैं. इसी तरह आज मोबाइल का इंटरनेट डेटा पूरी दुनिया में सबसे सस्ता भारत में है. ये काम पहले भी हो सकता था, लेकिन पहले जो सपा-बसपा के सहयोग से केंद्र में महामिलावटी सरकार चल रही थी, वो घोटाले करने में व्यस्त थी. उसने 2G घोटाला किया, तभी उसके राज में फोन करना और मोबाइल फोन का उपयोग करना महंगा था.

पार्टी प्रत्याशी निरहुआ की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी भोजपुरी भाषा और संस्कृति की दुनिया भर में बहुत पहचान बनी है. हमारे साथी निरहुआ जी हो, रवि किशन जी हो, मनोज तिवारी जी हो और अन्य हमारे मेधावी कलाकार हों इन लोगों ने अपने परिश्रम से इस काम को आगे बढ़ाया है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement