Advertisement

पश्चिम बंगाल में गरजे PM नरेंद्र मोदी- ममता दीदी ने माटी के साथ किया विश्वासघात

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर अपना वोट बैंक सुरक्षित रखने के लिए अवैध प्रवासियों का बचाव करने का भी आरोप लगाया. नरेंद्र मोदी ने कहा कि दीदी ने घुसपैठ करने वालों को सुरक्षा देकर केंद्र को धोखा दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए घुसपैठियों को बचाकर दीदी ने माटी के साथ भी विश्वासघात किया है.

कूचबिहार में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (फोटो-TWITTER/BJP4India) कूचबिहार में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (फोटो-TWITTER/BJP4India)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में चुनावी रैली में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने कूचबिहार के रासमेला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने राज्य में गुंडों को खुला छोड़ रखा है और लोगों की उम्मीदों को धराशायी कर दिया है. ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि 'स्पीड ब्रेकर दीदी' ने कई केंद्रीय योजनाओं पर ब्रेक लगा दिया है और लोगों को देश के दूसरों हिस्सों में मिलने वाले फायदों से वंचित रखा है.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के रोजवैली घोटाले की चर्चा करते हुए कहा कि रोज की चर्चा करने से लोगों को फूल याद आता है लेकिन पश्चिम बंगाल के लोगों को रोज कांटों का एहसास कराता है. पीएम ने कहा कि नारद मुनि तीनों लोकों में नारायण-नारायण जाप करते थे, लेकिन इन लोगों ने पश्चिम बंगाल की पहचान नारदा घोटाले से कर दी.पीएम ने कहा कि गरीबों को लूटने वाले एक-एक लोगों का हिसाब ये चौकीदार करने वाला है. उन्होंने कहा, "दीदी ने शारदा घोटाले, रोज वैली घोटाले और नारद घोटाले से पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया है. मैं आपसे वादा करता हूं कि यह चौकीदार लूटे गए एक-एक पैसे का जवाब मांगेगा.

बता दें कि जिस जगह पर रविवार को पीएम मोदी की रैली थी वहीं पर सोमवार को ममता बनर्जी की चुनावी सभा होने वाली है. इस वजह से वहां पर ममता का मंच तैयार कर दिया गया है. पीएम मोदी ने रैली के लिए सीमित जगह वाला परिसर मुहैया कराने का जिक्र करते हुए कहा, "दीदी ने बड़ी संख्या में लोगों को रैली में भाग लेने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश की. वह ऐसी बचकानी हरकतों से चुनाव जीतने की उम्मीद कैसे कर सकती हैं."

Advertisement

पीएम ने कहा कि ममता बनर्जी ने निर्वाचन आयोग के खिलाफ जिस प्रकार गुस्सा दिखाया, उससे पता चलता है कि वह कितनी घबराई हुई हैं, दीदी बंगाल में अपना राजनीतिक आधार तेजी से खो रही हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल में सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराने की आयोग की घोषणा को लेकर बनर्जी ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. इसके अलावा ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के 4 पुलिस अफसरों के तबादले पर भी आपत्ति जताई थी.

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर अपना वोट बैंक सुरक्षित रखने के लिए अवैध प्रवासियों का बचाव करने का भी आरोप लगाया. नरेंद्र मोदी ने कहा कि दीदी ने घुसपैठ करने वालों को सुरक्षा देकर केंद्र को धोखा दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए घुसपैठियों को बचाकर दीदी ने माटी के साथ भी विश्वासघात किया है. पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को टीएमसी के गुंडों के हवाले करके उन्होंने मानुष की सारी उम्मीदें तोड़ दी हैं, उसका जीवन मुश्किल में डाल दिया है. उन्होंने लोगों को चेताते हुए कहा कि यह चौकीदार घुसपैठियों को बाहर करने के लिए एनआरसी और नागरिकता (संशोधन) विधेयक लेकर आया, लेकिन दीदी अपने महामिलावटी साथियों के साथ मिलकर इन्हें लागू होने से रोक रही हैं.

Advertisement

पीएम ने राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया, उन्होंने कहा कि देश में आज वैसी सरकार है जो दुश्मनों को घर में घुसकर मारती है. उन्होंने कहा कि पहले ऐसा मुमकिन नहीं था. पीएम मोदी ने कहा कि दीदी वैसे लोगों को समर्थन दे रही है जो भारत में दो प्रधानमंत्री चाहते हैं.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. 11 अप्रैल को कूचबिहार और अलीपुरद्वार लोकसभा सीट पर मतदान होने हैं. पीएम मोदी ने देश की विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि देश में जल्द ही फोन कॉल्स मुफ्त हो जाएंगी और इंटरनेट शुल्क दुनिया में सबसे कम होंगे. नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर गरीब का बैंक में खाता है और उसके पास डेबिट कार्ड है, महिलाओं को आसानी से गैस कनेक्शन मिल रहे हैं, मोदी सरकार ने उन चीजों को संभव बनाया है, जो कुछ साल पहले असंभव लगती थीं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement