Advertisement

EXCLUSIVE: PM नरेंद्र मोदी का अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय इंटरव्यू आज शाम 'आजतक' पर

देश का नंबर वन चैनल आजतक आपके लिए लाया है एक ऐसा ही अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय अवसर. जी हां, आज शुक्रवार की शाम 7 बजे आजतक चैनल और aajtak.in के जरिए आप अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ऐसे ही अनोखे अंदाज में पाएंगे.

Exclusive Interview With PM Narendra Modi (फाइल फोटो-बंदीप सिंह) Exclusive Interview With PM Narendra Modi (फाइल फोटो-बंदीप सिंह)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

PM Narendra Modi Interview के कुछ साक्षात्कार, कई भाषण आपने पढ़े, देखे और सुने हैं. लेकिन सोचिए कि बनारस की सुबह हो, अस्सी का घाट हो और प्रधानमंत्री के साथ हों देश के तीन दिग्गज संपादक और एंकर. फिर चाय की चुस्कियों और नाव की लहरों के साथ कदमताल के बीच अगर कुछ अनकहे किस्से, अनसुलझे सवाल और गंभीर विषयों पर आप खुद को एक सहज, स्वाभाविक और संजीदा प्रधानमंत्री के साथ पाएं तो नजारा कितना रोचक होगा.

Advertisement

देश का नंबर वन चैनल आजतक आपके लिए लाया है एक ऐसा ही अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय अवसर. जी हां, आज शुक्रवार की शाम 7 बजे आजतक चैनल और aajtak.in के जरिए आप अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ऐसे ही अनोखे अंदाज में पाएंगे.

शुक्रवार को जब पूरा देश और दुनिया की नजर प्रधानमंत्री के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नामांकन पर है, हम आपके लिए लेकर आए हैं प्रधानमंत्री का अबतक का सबसे शानदार और सबसे बेहतरीन इंटरव्यू.

प्रधानमंत्री मोदी आज अपने दूसरे कार्यकाल के लिए बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. गुरुवार को भव्य रोड शो और गंगा आरती के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज काल भैरव का आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए जाएंगे. लेकिन उससे पहले उन्होंने आजतक को विशेष और विस्तृत इंटरव्यू दिया. अपने आप में बिल्कुल अलग माहौल और अंदाज में दिए गए इस एक्सक्लूविस इंटरव्यू को आप आज शाम 7 बजे आजतक पर देख सकेंगे.

Advertisement

आजतक के तीन एडिटर्स से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मौजूदा चुनावी माहौल में प्रासंगिक तकरीबन हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. पीएम मोदी ने चुनावों की घोषणा के बाद भारतीय और विदेशी मीडिया को कई इंटरव्यू दिए, लेकिन आज का ये इंटरव्यू कई मामलों में खास रहा.

सबसे खास बात ये कि पीएम मोदी ने ये इंटरव्यू अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा के किनारे बैठकर दिया. आजतक के तीन संपादकों ने एक साथ अलग-अलग विषयों पर उनसे सवाल किए. सवालों के जवाब से निकले पूरक सवाल भी किए गए जिनके पीएम मोदी ने पूरी सहजता से जवाब दिए. पीएम मोदी से ये पूरा इंटरव्यू पूरी तरह से बनारसी रंग में रंगा और गंगा की गोद में हुआ.

पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल से जुड़े हर मुद्दे और अपनी जिंदगी के अनछुए पहलुओं से जुड़े हर सवाल का जवाब दिया. यह पहली बार है जब पीएम मोदी ने एक साथ किसी मीडिया हाउस के तीन वरिष्ठ पत्रकारों से अलग-अलग मुद्दों पर बात की और उनके सवालों के जवाब दिए.

बनारस की सुबह और अवध की शाम दुनियाभर में मशहूर है. आज के इंटरव्यू को बनारस की सुबह ने और खास बना दिया.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement