Advertisement

न ट्रिपल तलाक वोट के लिए, न सरकार चुनाव के लिएः पीएम मोदी

Executive Editor अंजना ओम कश्यप के ट्रिपल तलाक के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि ट्रिपल तलाक में बदलाव वोट के लिए नहीं किया गया है और न ही दल के लिए है. ये देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए है.

इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी
टीके श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गंगा किनारे आज तक से खास बातचीत की.  Executive Editor अंजना ओम कश्यप के ट्रिपल तलाक के सवाल पर पीएम मोदी ने अपनी राय रखी, पीएम मोदी ने कहा कि ट्रिपल तलाक मैंने वोट के लिए नहीं किया है. ट्रिपल तलाक में बदलाव ना तो सरकार चलाने के लिए है और न ही दल के लिए है. ये देश के उज्जवल भविष्य के लिए है. मोदी ने कहा कि ट्रिपल तलाक को हिंदू-मुस्लिम करके नहीं देखना चाहिए.

Advertisement

मोदी ने कहा कि दूसरे इस्लामिक देशों में ट्रिपल तलाक पर प्रतिबंध नहीं है, लेकिन हमारे देश में इस पर प्रतिबंध है. हिंदू समाज में कई ऐसी चीजें रही हैं, जिसे आधुनिक समाज से दूर किया गया है. बाल विवाह, सती प्रथा और दहेज प्रथा हिंदू समाज में रहा है, जिसके हम खिलाफ है. आधुनिक भारत में ऐसी चीजों को खत्म होनी चाहिए. मोदी ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए हम लगातार काम कर रहे थे ताकि वे समाज में बढ़चढ़ अपनी भूमिका निभाएं. मोदी ने कहा कि पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को पद्मश्री दिया गया है. ये उनके समाज के उत्थान के लिए है. यही बदलाव है. 

इससे पहले प्रधानमंत्री ने रोजगार के मुद्दे पर टीवी टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल से कहा कि सीआईआई और नैसकॉम ने रिपोर्ट दी है कि पहले से कई गुना रोजगार बढ़ा है. ईपीएफओ में हर वर्ष करीब 1.25 करोड़ लोग जुड़े हैं. मुद्रा योजना से करीब 4.50 करोड़ लोगों को पहली बार लोन मिले हैं, वो लोग भी तो और लोगों को रोजगार देते हैं.पीएम ने कहा, हमें अपने 130 करोड़ नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सोचना चाहिए. आज हमारा मेक इन इंडिया में 80 प्रतिशत प्रोडक्शन बढ़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement