Advertisement

क्या पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ेंगे PM मोदी? अमित शाह ने दिया ये जवाब

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल की जनता की आवाज पहले ही मोदी तक पहुंचाई जा चुकी है और अब उनकी उम्मीदवारी को लेकर पार्टी हाई कमान को फैसला लेना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- PTI)
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 22 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री को फिर से दो सीटों पर चुनाव लड़ाने की मांग की जा रही है. पश्चिम बंगाल की राज्य इकाई ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि वो राज्य की किसी सीट से इस बार लोकसभा चुनाव लड़ें. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी इच्छा जताई है कि प्रधानमंत्री को कम से कम एक बार पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ना चाहिए ताकि ममता बनर्जी के खौफ को जवाब दिया जा सके.

Advertisement

'आजतक' से खास बातचीत करते हुए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से चुनाव लड़ें, ताकि ममता बनर्जी के खौफ और सिंडिकेट को काउंटर किया जा सके. बंगाल की जनता ममता से काफी नाराज है क्योंकि पंचायत और निकाय चुनाव में टीएमसी के लोगों ने जनता को वोट तक नहीं डालने दिया. यही वजह है कि जनता चाहती है कि इस गुंडाराज से मुक्ति दिलाने के लिए कम से कम एक बार प्रधानमंत्री मोदी यहां से चुनाव लड़ें.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल की जनता की आवाज पहले ही मोदी तक पहुंचाई जा चुकी है और अब उनकी उम्मीदवारी को लेकर पार्टी हाई कमान को फैसला लेना है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री यहां से लड़ते हैं तो बंगाल के हालात को करीब से महसूस कर सकते हैं.

Advertisement

हालांकि पश्चिम बंगाल से नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी को लेकर जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से सवाल किया गया तो उनका कहना है कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा था और तब वह गृह राज्य गुजरात की वडोदरा सीट के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की वाराणसी से चुनावी मैदान में उतरे थे. हालांकि दोनों सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने वडोदरा की सीट छोड़ दी थी.

इससे पहले वरिष्ठ बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने शनिवार को जानकारी दी थी कि पार्टी इकाई चाहती है कि प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल की किसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़े. रॉय ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी कार्यकर्ताओं का अनुरोध मानेंगे. पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं और इन सीटों पर सात चरणों में मतदान होने हैं.

बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी से दक्षिण दिनाजपुर के बुनियादपुर में हुई चुनावी रैली में प्रधानमंत्री से यह अनुरोध किया था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य में 23 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement