Advertisement

कुंभ में लगे 'गंगा की बेटी' प्रियंका गांधी के पोस्टर, UP फतह का दावा

पोस्टर पर प्रियंका गांधी के अलावा सबसे ऊपर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर भी लगी हुई है. बगल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और छोटी तस्वीरों में राज बब्बर, प्रमोद तिवारी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी दिखाई दे रही हैं.

कुंभ में लगा प्रियंका गांधी का पोस्टर कुंभ में लगा प्रियंका गांधी का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

नरेंद्र मोदी जब साल 2014 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव में उतरे थे तब उन्होंने खुद को 'गंगा का बेटा' बताया था. साल 2019 में कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को 'गंगा की बेटी' की के तौर पर प्रोजेक्ट करना चाहते हैं. प्रयागराज में कुंभ के दौरान इसकी बानगी भी दिखी, जहां प्रियंका गांधी के पोस्टर लगाए गए हैं. कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में प्रियंका गांधी को पार्टी का महासचिव बनाकर उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है.

Advertisement

प्रयागराज में मंगलवार को योगी सरकार की पूरी कैबिनेट कुंभ स्नान के लिए मौजूद थी. लेकिन बीजेपी नेताओं के जमघट के बीच भी प्रियंका गांधी को 'गंगा की बेटी' बताने वाला यह पोस्टर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था. पोस्टर को किसी कांग्रेस समर्थक ने लगवाया है जिसमें कांग्रेस के यूपी फतह करने के दावे किए जा रहे हैं.

पोस्टर पर प्रियंका गांधी के अलावा सबसे ऊपर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर भी लगी हुई है. बगल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और छोटी तस्वीरों में राज बब्बर, प्रमोद तिवारी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी दिखाई दे रही हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का तो यहां तक कहना है कि इस बार प्रियंका गांधी बाहर से आने वाले नेताओं को करारा जवाब देंगी. जाहिर तौर पर उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर था जो कि गुजरात से आते हैं.

Advertisement

राहुल गांधी का 'राम अवतार'

उधर पड़ोस के राज्य बिहार में पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राम का अवतार बता दिया गया था. तीन फरवरी को पटना में होने वाली राहुल की रैली से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें पोस्टर के जरिए राम का अवतार दिखाया है. इस पोस्टर में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत बिहार के नेताओं की फोटो भी लगी हुई है.

विरोधियों पर तंज कसते हुए पोस्टर पर लिखा है, 'वे राम नाम जपते रहे, तुम बनकर राम जियो रे.' इन पंक्तियों जरिए कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी पर भगवान राम का नाम केवल राजनीतिक फायदे के लिए जपने का आरोप लगा रहे हैं  जबकि खुद चाहते हैं कि राहुल गांधी राम की तरह जीवन जिएं और उनके दिखाए मार्ग पर चलें.

उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की एंट्री के बाद से लोकसभा का चुनाव दिलचस्प होता दिख रहा है. एक ओर सपा-बसपा के गठबंधन से दूर हो चुकी कांग्रेस प्रियंका के भरोसा यूपी में परचम लहराना चाहती है, वहीं दूसरी ओर भारी बहुमत से यूपी जीतकर आई बीजेपी प्रियंका की एंट्री को बेअसर बता रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement