Advertisement

किसानों के बीच बैठीं प्रियंका ने वीडियो ट्विट कर पूछा- सुन रहे हैं, प्रधानमंत्री जी?

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. उन्होंने ‘ट्विटर’ पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सुन रहे हैं, प्रधानमंत्री जी?’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए सजे सियाणी ‘रण’ में कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर हैं. प्रियंका गांधी ने अब सोशल मीडिया साइट ‘ट्विटर’ पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सुन रहे हैं, प्रधानमंत्री जी?’ इस वीडियो में प्रियंका गांधी किसानों से बात करती हुई दिख रही हैं.

Advertisement

वीडियो में प्रियंका गांधी किसानों के बीच बैठी हुई हैं. वो उन्हें अपनी परेशानियों के बारे में बता रहे हैं. इस दौरान महिलाओं और बच्चे भी उन्हें घेरे हुए खड़े हुए हैं. एक किसान प्रियंका गांधी से कहता है, ‘फसल को जानवर खराब कर देते हैं. दिन में परिवार के लोगों के साथ और रात मैं खुद फसलों की देखभाल करता हूं, फिर भी पशु फसल खा जाते हैं. यहां एक बाड़ा है, लेकिन फिर भी जानवर नहीं पकड़े गए हैं. बहुत परेशानी होती है.’ तो वहीं कुछ महिलाओं ने भी अपनी-अपनी परेशानियों को प्रियंका गांधी के सामने रखा.

बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने यूपी दौरे के दौरान अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश-विदेश तो खूब घूमे, लेकिन आज तक अपने संसदीय क्षेत्र के किसी भी गांव में नहीं जा सके. कभी किसी गरीब को गले नहीं लगाया है. प्रधानमंत्री के पास गरीबों के लिए समय नहीं है. बीजेपी सरकार, जनविरोधी, किसान विरोधी है. इस सरकार में जनता की सुनवाई नहीं हो रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 80 संसदीय सीटों के लिए 11 अप्रैल से 7 चरणों में चुनाव हो रहे हैं. बीएसपी, एसपी और आरएलडी गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं मिलने पर पार्टी ने अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement