Advertisement

बैठक में राहुल से दूर क्यों बैठीं प्रियंका गांधी वाड्रा? कांग्रेस ने दिया बड़ा संदेश

Priyanka Gandhi Vadra प्रियंका गांधी वाड्रा राजनीति में एंट्री के साथ ही एक्शन मोड में आ गई हैं. गुरुवार को उन्होंने पहली बार पार्टी की बैठक में हिस्सा लिया.

Congress Meeting (Picture) Congress Meeting (Picture)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को पहली बार महासचिव का पद संभालने के बाद कांग्रेस की बैठक में शामिल हुईं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में हुई इस बैठक में पार्टी के सभी महासचिव शामिल हुए, लेकिन सभी की नजरें प्रियंका गांधी वाड्रा पर थीं. नजर इस बात पर भी गई कि प्रियंका गांधी इस बैठक में राहुल के साथ नहीं बल्कि उनसे काफी दूर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बराबर में बैठीं.

Advertisement

राजनीतिक पंडितों की मानें, इस एक तस्वीर से राहुल गांधी और कांग्रेस ने एक बड़ा संदेश देने का काम किया है. प्रियंका पहली बार बैठक में शामिल हुईं, ऐसे में विपक्षी ये आरोप लगा रहे थे कि वह अब पार्टी में राहुल के बाद सबसे ताकतवर होंगी.

लेकिन प्रियंका को अन्य नेताओं के साथ बैठाकर ये संदेश देना चाहा कि प्रियंका भी अन्य महासचिवों की तरह ही बैठक में शामिल हुई हैं. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, ये एक तस्वीर अन्य नेताओं को ये संदेश देने के लिए काफी है कि उनका महत्व अभी भी उतना ही है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी का महासचिव नियुक्त किया. उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

बता दें कि बुधवार को ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने दफ्तर में पहुंच कार्यभार संभाला था. जिसके बाद वहां उनसे मिलने वालों का तांता लग गया था. प्रियंका के राजनीति में आने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि इस खबर से भारतीय जनता पार्टी को काफी दिक्कत हो रही हैं.

गौरतलब है कि 11 फरवरी को प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाएंगी. यहां दोनों रोड शो करेंगे और उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement