Advertisement

प्रियंका ने वाराणसी से चुनाव लड़ने की अटकलों को दी और हवा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की अनदेखी करने का आरोप लगाया और खुद इस सीट से चुनाव लड़ने की मंशा व्यक्त की है. ऐसे में प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाराणसी से चुनाव लड़ने की अटकलों को और हवा दे दी है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फोटो-इंडिया टुडे) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फोटो-इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की अनदेखी की है. वह जापान, फ्रांस और कई देशों में गए लेकिन वाराणसी के गांवों में जाने की उन्हें फुर्सत नहीं मिली. ऐसे में प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाराणसी से चुनाव लड़ने की अटकलों को और हवा दे दी है.

Advertisement

प्रियंका ने गुरुवार रात रायबरेली में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान एक कार्यकर्ता के सुझाव पर रायबरेली से चुनाव लड़ने के सुझाव पर हल्के फुल्के मजाकिया अंदाज में कहा था कि "तो क्या मैं बनारस से ना लड़ जाऊं".

प्रियंका ने शुक्रवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी को पर्याप्त समय न देने का आरोप लगाया और उनके क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ने की अटकलों को और प्रबल कर दिया. हालांकि, प्रियंका ने वाराणसी से चुनाव लड़ने की संभावनाओं के बारे में सीधा सवाल पूछे जाने पर कहा था कि अगर पार्टी उनसे कहेगी तो वह कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

कांग्रेस महासचिव ने शुक्रवार को अयोध्या में एक नुक्कड़ सभा में कहा कि केंद्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वाराणसी में मंजूर की गई 150 किमी लंबी सड़क में से सिर्फ 15 किमी का ही निर्माण किया गया और उसमें भी बड़ी संख्या में गड्ढे हो गए हैं.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचीं प्रियंका ने कहा कि वाराणसी की जनता इस बात की गवाह है कि प्रधानमंत्री अपने करीब 5 साल के कार्यकाल में अपने ही संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में नहीं गए. वह अमेरिका, चीन, जापान और अफ्रीका समेत बाकी पूरी दुनिया घूम आए, लेकिन उन्हें अपने ही क्षेत्र के लिये समय नहीं मिला. यह बहुत बड़ी बात है. क्योंकि इससे पता चलता है कि इस सरकार का दिल उद्योगपतियों को और अमीर बनाने में लगा है, गरीबों का उत्थान करने में नहीं.

प्रियंका वाड्रा ने लगातार भाजपा पर प्रहार किए और कहा कि ''बीजेपी के लोगों ने संविधान, लोकतंत्र और संस्थाओं को नष्ट करने की पूरी योजना बना ली है. संविधान और लोकतंत्र जनता को मजबूत बनाते हैं. चूंकि ये लोग काम करने के बजाय सिर्फ बातें करते हैं, इसलिये आपको मजबूत नहीं होने देना चाहते. देश में इससे दुर्बल सरकार और कोई नहीं रही है.''

उन्होंने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि ''जनता की आवाज सुनना सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति है. सरकार आपकी बात नहीं सुन रही है, यह शक्ति नहीं दुर्बलता है. इस सरकार में वह हिम्मत नहीं है कि आपकी बात सुने. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गांव—गांव इसलिये नहीं जाते, क्योंकि वहां सच्चाई दिखाई देती है.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हाल में न्याय योजना शुरू करने के वादे को लेकर भाजपा के तंज का जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा कि जब यह घोषणा हुई तो भाजपा सरकार ने कहा कि यह सब चुनावी जुमले हैं और देश के पास इस योजना के लिये जरूरी धन ही नहीं है, लेकिन जब उद्योगपतियों का कर्ज माफ होना था, तब इसी सरकार के पास 317 हजार करोड़ रुपये कहां से आ गए थे.

प्रियंका ने कहा कि अब जनता को ही सोचना होगा कि उसने किस पर विश्वास किया था और यह भी सोचिये कि क्या ऐसे लोगों पर दोबारा विश्वास करना चाहिए? इससे पहले प्रियंका ने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए और क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क किया. उसके बाद उन्होंने रोड शो में भी हिस्सा लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement