Advertisement

पंजाब कांग्रेस की मांग, पूर्व पीएम मनमोहन सिं‍ह अमृतसर से लड़ें चुनाव

पंजाब कांग्रेस अमृतसर लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चुनाव में उतारने की मांग कर रही है. पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सहित पंजाब के सभी कांग्रेस विधायक और नेता मिलकर राहुल गांधी से यह मांग करेंगे.

सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

पंजाब की राजनीति में अमृतसर से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लोकसभा चुनाव में उतरने की मांग तेज हो रही है. सूत्रों के मुताबिक पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रस्ताव भेजा है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अमृतसर से चुनाव में उतारने की मांग की गई है. हालांकि इस मामले पर पंजाब कांग्रेस के नेता अभी सिर्फ ये कह रहे हैं कि पंजाब में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता, नेता और आम आदमी यही चाहता है कि मनमोहन सिंह अमृतसर से चुनाव लड़ें.

Advertisement

पंजाब कांग्रेस के जनरल सेक्रेट्री गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि इस तरह का प्रस्ताव पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है. उसके साथ ही अमृतसर के सभी कांग्रेस विधायक भी चाहते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसी महान शख्सियत अमृतसर से चुनाव लड़ें और लोकसभा में अमृतसर का नेतृत्व करें.

वहीं पंजाब में कांग्रेस सरकार ने भी कहा कि अगर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चुनाव में उतारते हैं तो ये पंजाब कांग्रेस के नेताओं के लिए बड़ी बात होगी. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह को अमृतसर से जीताकर लोकसभा में भेजने की पूरी कोशिश की जाएगी.

अकाली दल ने साधा निशाना

जबकि अकाली दल ने पंजाब कांग्रेस पर निशाना साधा है. अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि मनमोहन सिंह के चेहरे को आगे करके पंजाब में कांग्रेस लोगों को गुमराह करती रहती है. पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी जब पंजाब कांग्रेस ने मेनिफेस्टो जारी किया था तब मनमोहन सिंह के हाथों से ये मेनिफेस्टो जारी करवाया गया था. उस वक्त जनता को ये भरोसा दिया गया कि मनमोहन सिंह जैसा ईमानदार नेता जनता से झूठे वादे नहीं कर सकता लेकिन असल में ये मेनिफेस्टो झूठ का पुलिंदा था.

Advertisement

मजीठिया ने कहा कि मनमोहन सिंह को अमृतसर से चुनाव मैदान में उतारने की बातें सामने आने के बाद ये साफ है कि अमृतसर में कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कोई चेहरा भी नहीं है. मजीठिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी कांग्रेस को संभाल नहीं पाए तो उन्होंने प्रियंका गांधी को आगे कर दिया और अब पंजाब में कांग्रेस को जीत के आसार नहीं लग रहे तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चुनाव में उतारने की तैयारी की जा रही है.

पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और कैप्टन अमरिंदर सिंह बड़ी जीत दर्ज करना चाहते हैं. इस वजह से ऐसे उम्मीदवारों को लोकसभा चुनाव में उतारने की तैयारी की जा रही है जो पार्टी को जीत की गारंटी दे सकें. इसी वजह से पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी चाहती है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जिनका अमृतसर में घर भी है, उन्हें अमृतसर से चुनाव मैदान में उतारा जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement