Advertisement

चुनाव आयोग से AAP नेता राघव चड्ढा ने की शिकायत, EVM पर उठाए सवाल

राघव चड्ढा ने कहा कि जहां ईवीएम और पोस्टल बैलेट रखे जाते हैं उसकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. ईवीएम का फॉर्म भरने के बाद कोई बदलाव नहीं होता, लेकिन 3 विधानसभाओं में ईवीएम के फॉर्म फिर से भरवाए गए.

राघव चड्ढा (फोटो- PTI) राघव चड्ढा (फोटो- PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

ईवीएम में छेड़छाड़ की शिकायत लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह और राघव चड्ढा चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे. चुनाव आयोग से शिकायत करने के बाद राघव चड्ढा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें EVM से छेड़छाड़ का डर है. इसके अलावा उन्होंने चुनाव से संबंधित दस्तावेजों से भी छेड़छड़ का शक जाहिर किया.

उन्होंने कहा कि एक चुनावी डायरी में EVM का नंबर, वोट की संख्या 12 मई को चुनाव अधिकारी ने दर्ज की थी, लेकिन उसके 4 दिन बाद कुछ अफसरों को दोबारा डायरी बनाने के लिए बोला गया.

Advertisement

राघव ने कहा कि इसकी जानकारी चुनाव अधिकारी ने ही दी है. इसलिए हमने इसकी शिकायत खुद चुनाव आयोग से करने का फैसला किया. चुनाव आयोग कागजी कार्रवाई करता है तो सभी राजनीतिक दलों को जानकारी देनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

आगे बोलते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि जहां ईवीएम और पोस्टल बैलेट रखे जाते हैं उसकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. ईवीएम का फॉर्म भरने के बाद कोई बदलाव नहीं होता, लेकिन 3 विधानसभाओं में ईवीएम के फॉर्म फिर से भरवाए गए. इसके पीछे क्या मंशा है. स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम बंद होने के बाद भी कोई कार्यवाही होती है तो सबसे पहले प्रत्याशियों को इसकी जानकारी दी जाती है.

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा की RO और अन्य अधिकारी जिस कमरे में पोस्टल बैलेट रखा हुआ था उसे क्यों खोलते हैं? नई EVM आई थी जिसको रखने के लिए खोला गया? 13 तारीख की सुबह 11 बजे ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम बंद किए गए गए. 6-7 घंटे ईवीएम कहां रही. पार्टी नेता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अपनी विश्वसनीयता खोता जा रहा है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह भी चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आयोग क्या कर रहा है? ईवीएम के साथ क्या हो रहा है. पूर्वी दिल्ली के आरओ को पता था कि ईवीएम कौन से कमरे में रखी हुई हैं और वह कुछ देर के लिए उसी कमरे में थे.

संजय सिंह ने कहा कि प्रत्याशी होने के नाते राघव चड्ढा भी इस बारे में जानना चाहते हैं और इसके बारे में राघव ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है, लेकिन किसी ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. चुनाव आयोग को ईवीएम सुरक्षित स्थान पर रखने चाहिए. चुनाव आयोग की विश्वसनीयता एक बार फिर कठघरे में हैं. चुनाव आयोग के कार्य करने के तरीके पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement