Advertisement

राहुल के नामांकन-रोड शो में दिखी गांधी परिवार की ताकत, प्रियंका के बेटे-बेटी रहे आकर्षण

राहुल गांधी के रोड शो में प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा का जाना पहले से ही तय था. लेकिन इस तरह प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटा-बेटी की लॉन्चिंग चौंकाने वाला था. पूरे रोड शो में रेहान और मिराया ट्रक पर मौजूद रहे और उन्होंने लोगों का अभिवादन किया.

Photo by Pankaj Nangia/MailToday Photo by Pankaj Nangia/MailToday
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में से एक गांधी परिवार की पारंपरिक सीट अमेठी में बुधवार को कांग्रेस की सियासी ताकत दिखी. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी से अपना नामांकन किया, इससे पहले उन्होंने मेगा रोड शो किया. राहुल के इस रोड शो में परिवार की पूरी एकता दिखी, उनके साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी थे. इतना ही नहीं, प्रियंका के बेटे रेहान और बेटी मिराया भी रोड शो में रहे.

Advertisement

राहुल गांधी के रोड शो में प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा का जाना पहले से ही तय था. लेकिन इस तरह प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे और बेटी की मौजूदगी चौंकाने वाली थी. पूरे रोड शो में रेहान और मिराया ट्रक पर मौजूद रहे और उन्होंने लोगों का अभिवादन किया.

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब दोनों बच्चे ऐसे मीडिया या जनता के सामने आए हों. इससे पहले भी रेहान की अमेठी में बाइक पर घूमते हुए तस्वीर चर्चा का विषय रही थी, वहीं मिराया अपनी मां प्रियंका के साथ कई मौकों पर दिख चुकी हैं.

बता दें कि रोड शो में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को भी शामिल होना था, लेकिन वह नहीं आ पाईं. हालांकि वह नामांकन के दौरान उनके साथ रहीं. इससे पहले राहुल गांधी ने 2004, 2009 और 2014 में जब नामांकन दाखिल किया था, तब भी प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और सोनिया गांधी मौजूद रहे थे.

Advertisement

इसके अलावा इस रोड शो में एक और चीज़ खास दिखी वो था नीला झंडा. दरअसल, रोड शो में लहराए गए नीले झंडों पर ’72,000’ छपा हुआ था. जो कांग्रेस की बहुचर्चित न्याय स्कीम का हिस्सा है. कांग्रेस की तरफ से न्याय योजना को बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है और इसको लोगों तक पहुंचाने की बात हो रही है.

राहुल गांधी अमेठी से लगातार 3 बार सांसद चुने गए हैं. 2004 में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी, फिर 2009 में और 2014 में भी वह इस सीट से विजयी रहे थे. राहुल गांधी के अलावा अमेठी सीट से कांग्रेस के संजय गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी भी चुनाव जीत चुके हैं. 

राहुल के रोड शो की पूरी कवरेज पढ़ें... अमेठी में रोड शो के बाद राहुल ने किया नामांकन

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement