Advertisement

'अपनी बात राहुल के साथ' में राहुल गांधी ने अचानक क्यों मिलाया कमलनाथ को फोन?

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से अपनी बात राहुल के साथ अभियान के तहत मुलाकात कर रहे हैं और उनसे जुड़े मुद्दों पर उनकी राय ले रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो-पीटीआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो-पीटीआई)
कुमार विक्रांत/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 'अपनी बात राहुल के साथ' कर रहे हैं. इस सिलसिले में राहुल ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली के आंध्र भवन में करीब एक दर्जन छोटे व्यापारियों के साथ दोपहर के खाने पर करीब एक घंटे चर्चा की. इस दौरान व्यापारियों ने जीएसटी से जुड़ी समस्याएं गिनाईं और भी तमाम सुझाव दिए. लेकिन सबसे दिलचस्प वाकया हुआ इंदौर से आए छोटे व्यापारी संजय पटवर्धन के साथ, जिसने सभी को चौंका दिया.

Advertisement

दरअसल, हुआ यूं कि इंदौर से आए व्यापारी संजय पटवर्धन हैंडलूम उद्योग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने सुझाव दे रहे थे. संजय ने बताया कि, यह मध्य प्रदेश में दूसरे नंबर का उद्योग है जो रोजगार दे सकता है. इस पर राहुल ने अपना मोबाइल निकाला और सीधे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को मिला दिया. पहले राहुल ने कमलनाथ से खुद हैंडलूम को लेकर बात की और फिर कमलनाथ से संजय की बात भी कराई. कमलनाथ से बात करने के बाद राहुल ने कमलनाथ से संजय की मीटिंग भी फिक्स करवा दी. राहुल का ये अंदाज देखकर सभी का चौंकना लाजमी था.

गौरतलब है कि लोकसभ चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने ‘भारत के मन की बात, मोदी के साथ’ अभियान शुरू किया है. बीजेपी ने इस अभियान के तहत 10 करोड़ लोगों से जुड़ने का लक्ष्य रखा, जिसमें पार्टी आम लोगों से बीजेपी के घोषणापत्र के लिए रायशुमारी कर रही है. इसके जवाब में कांग्रेस पार्टी ने 'अपनी बात राहुल के साथ' अभियान लॉन्च किया. इस अभियान के तहत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छोटे-छोटे समूहों में समाज के विभिन्न वर्गों से कभी लंच तो कभी डिनर पर मिल रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के एक चाईनीज होटल में छात्रों के एक समूह से डिनर पर मिले थे. कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मुलाकात का वीडियो भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा किया था. राहुल के साथ इस मीटिंग में दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज, आईआईटी मुंबई, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइन्स के छात्रों से मुलाकात की थी. राहुल ने इस मुलाकात के दौरान एलजीबीटी, दिव्यांग, सवर्णों के आरक्षण, रोगजार, दलित उत्पीड़न और शिक्षा के मुद्दे पर छात्रों के बीच अपनी बात रखी और उनके सुझाव भी लिए थे.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement