Advertisement

'मोहलत' के बाद राहुल ने EC को दिया जवाब, बोले- नहीं किया आचार संहिता का उल्लंघन

राहुल ने अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने आदिवासियों के बारे में जो बयान दिया था उसमें उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो-ट्विटर) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

चुनाव आयोग से दो बार मोहलत मिलने के बाद आखिरकार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना जवाब दाखिल कर दिया. राहुल ने अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने आदिवासियों के बारे में जो बयान दिया था उसमें उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है.

बता दें, राहुल गांधी ने दावा किया था कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने एक ऐसा नया कानून बनाया है, जिसमें आदिवासियों को गोली मारने की अनुमति दी गई है. इसके खिलाफ बीजेपी ने शिकायत की थी. राहुल को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करके जवाब मांगा था.

Advertisement

चुनाव आयोग को दिए जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने भारतीय वन कानून में प्रस्तावित संशोधन को अपने एक राजनीतिक भाषण में संक्षिप्त कर सरल ढंग से समझाने का प्रयास किया था. उन्होंने आयोग से यह भी कहा कि उनकी मंशा अपुष्ट तथ्यों का बयान कर लोगों को बहकाने की नहीं थी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से यह भी कहा है कि उनके खिलाफ शिकायत इसलिए दर्ज की गई ताकि उन्हें लोकसभा चुनावों से अलग हटाया जा सके.

चुनाव आयोग ने दो बार दी मोहलत

मध्यप्रदेश के शहडोल में दिए गए इस बयान की शिकायत 1 मई को बीजेपी ने की थी. उसी दिन चुनाव आयोग ने राहुल को नोटिस जारी करके 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा था, लेकिन राहुल ने चुनाव आयोग से पहले 7 मई, इसके बाद 10 मई तक का जवाब दाखिल करने का समय मांगा था. आज राहुल ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें  आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement