Advertisement

जब राहुल गांधी ने रैली में पूछा- मोदीजी क्या बारिश में रडार से गायब हो जाते हैं विमान?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के आम खाने वाले बयान पर कहा कि मोदीजी आम खाना सिखा दिया, कुर्ता कातना सिखा दिया, अब आप ये बता दीजिए आपने 5 साल में देश के बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया.

राहुल गांधी (ट्विटर फोटो) राहुल गांधी (ट्विटर फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

मध्य प्रदेश के नीमच में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रडार वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदीजी क्या जब भी भारत में बारिश होती है, तूफान आता है, तब सभी विमान रडार से गायब हो जाते हैं. इसके अलावा राहुल ने आम खाने को लेकर दिए पीएम मोदी के गए बयान पर भी चुटकी ली.

Advertisement

नीमच की रैली में मंगलवार राहुल गांधी ने कहा, 'मोदीजी ने बालाकोट स्ट्राइक से पहले अधिकारियों और एयर चीफ को बताया कि खराब मौसम से फायदा होगा क्योंकि रडार एयरक्राफ्ट को देख नहीं पाएगा. नरेंद्र मोदी जी, जब भी भारत में बारिश होती है, तूफान आता है, तो क्या सभी विमान रडार से गायब हो जाते हैं.' पीएम मोदी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान वायुसेना के अधिकारियों को खराब मौसम के बावजूद भी कार्रवाई करने को कहा क्योंकि तब रडार एयरक्राफ्ट को ट्रैक नहीं कर सकता था.

हम आम खाना नहीं सिखाते

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के आम खाने वाले बयान पर कहा कि मोदीजी आम खाना सिखा दिया, कुर्ता काटना सिखा दिया, अब आप ये बता दीजिए आपने 5 साल में देश के बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया. राहुल ने कहा कि जनता मालिक है और हम सिखाते नहीं सीखते हैं. हम नरेंद्र मोदी की तरह मालिक नहीं है, हम आम खाना नहीं सिखाएंगे.   

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिनों अभिनेता अक्षय कुमार को इंटरव्यू देते हुए बताया था कि उन्हें बचपन में आम खाना काफी पसंद थे लेकिन गरीबी की वजह से उनके लिए ऐसा करना मुमकिन नहीं था. वह आम तौर पर किसी के बाग से आम तोड़कर खा लिया करते थे.

राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में किसान कर्ज माफी की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमने किसानों के मन की बात सुनी है. उन्होंने मंच पर कागज दिखाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के परिवार वालों का कर्ज भी माफ किया है और इस कागज पर उनके रिश्तेदारों के साइन हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 5 साल में अर्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्ज भी नहीं दिला पाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement