
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मिशन 2019 पर गुरुवार को राजस्थान के अजमेर में थे. अजमेर में उन्होंने कांग्रेस सेवा दल के कार्यक्रम को संबोधित किया. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी इस मौके पर मौजूद थे. राहुल गांधी ने अजमेर में कांग्रेस सेवादल के दो दिवसीय राष्ट्रीय महाअधिवेशन को संबोधित किया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर हमला बोला और कहा कि इस देश में नफरत की इनकी राजनीति नहीं चलेगी. राहुल ने कहा कि आज देश में विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ आरएसएस-बीजेपी और दूसरी तरफ कांग्रेस की विचारधारा है. वो नफरत फैलाते हैं और हम मुहब्बत. नरेंद्र मोदी गाली देते हैं और कांग्रेस मिटा देने की बात करते हैं, लेकिन नफरत नफरत को नहीं काट सकता है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम प्यार और मोहब्बत से देश को बदलना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी लाल किले से कहते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ. मतलब आजादी के बाद से अब तक किसी ने कुछ भी नहीं किया. नरेंद्र मोदी खुद को ऐसा दर्शाते हैं कि उन्होंने ही सबकुछ किया. जब वो ये सब बाते कहते हैं तो सिर्फ कांग्रेस का ही अपमान नहीं करते हैं बल्कि देश के हर व्यक्ति का अपमान कर रहे हैं. जबकि हम (कांग्रेस) किसान और युवाओं की बात करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने मेरा और मेरे परिवार का अपमान किया लेकिन मैंने उन्हें गले लगाया. मेरे प्यार ने मोदी की नफरत को दबा दिया.
राहुल गांधी ने कहा कि सेवादल से माफी मांगता हूं. माफी इसलिए मांग रहा हूं कि कांग्रेस में आपकी जो जगह है वो आदर आपको नहीं मिला है. मैं निजी तौर पर माफी मांगना चाहता हूं कि बिहार में मैंने सभी का नाम लिया पर सेवादल का नाम नहीं लिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी यूथ कांग्रेस नहीं, एनएसयूआई नहीं बल्कि सेवादल है.
राहुल ने कहा कि कांग्रेस सेवादल को सबसे मजबूत और जरूरी संगठन बनाने का काम करेगी. इसके लिए लाखों युवाओं को सेवादल में जोड़ना होगा. देश में जहां भी कोई परेशानी खड़ी होगी, वहां सेवादल पहुंचकर काम करेगी. इसके अलावा संघ जहां नफरत फैलाने और आग लगाने का काम करेगी, वहां सेवादल प्यार फैलाने का का काम करेगी. वह लाठी चलाए तो आप गले लगाएं. इस देश में नफरत नफरत को नहीं काट सकेगी.
राहुल गांधी ने राफेल के मुद्दे को उठाते हुए नरेंद्र मोदी को घेरा. उन्होंने कहा कि देश के पैसे को पीएम मोदी ने चंद उद्योगपतियों को लूटा दिया. राहुल ने अजमेर में भी चौकीदार चोर का नारा लगाया.
राजस्थान के अजमेर में राहुल गांधी सेवा दल के कार्यक्रम को संबोधित किय. आपको बता दें कि हाल ही में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. जिसके बाद से लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का हौसला बुलंद है.
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का दावा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राजस्थान में 20 से अधिक सीटें जीतेगी. राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं.
राजस्थान के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात का दौरा करेंगे. राहुल यहां वलसाड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि पिछले 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया था.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार को राफेल के मुद्दे पर घेर रहे हैं. राहुल गांधी का आरोप है कि प्रधानमंत्री ने राफेल डील में अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की चोरी की है.