Advertisement

राहुल गांधी बोले- 56 इंच का सीना चौकीदार महिला के पीछे छुप गया

राहुल गांधी ने जयपुर में कहा कि सीबीआई के डायरेक्टर को रात डेढ़ बजे मोदी ने हटाया क्योंकि पूरा देश जानता है कि राफेल डील में मोदी ने युवाओं का 30000 करोड़ रुपया अनिल अंबानी को दे दिया.

राहुल गांधी (फोटो-Twitter/@INCIndia) राहुल गांधी (फोटो-Twitter/@INCIndia)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर से चुनावी सभा का आगाज कर दिया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर विवादित बयान दे दिया. राहुल ने कहा कि राफेल पर 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री जवाब नहीं पाए और उन्होंने एक महिला को आगे कर दिया. उन्होंने निर्मला सीतारमण से कहा कि आप मेरी रक्षा करो, मैं खुद अपनी रक्षा नहीं कर सकता.  

Advertisement

राहुल ने जयपुर में कहा कि सीबीआई के डायरेक्टर को रात डेढ़ बजे मोदी ने हटाया क्योंकि पूरा देश जानता है कि राफेल डील में मोदी ने युवाओं का 30000 करोड़ रुपया अनिल अंबानी को दे दिया. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई चीफ को बहाल किया. राहुल ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने उन्हें बताया था कि मोदी ने अनिल अंबानी को 30000 करोड़ का ठेका दिलवाया.

नरेंद्र मोदी जनता की अदालत में मोदी जी आइए कांग्रेस पार्टी अपनी बात रखेगी और आप अपनी बात रखिए लेकिन आपको पता होगा कि 56 इंच के सीना वाले प्रधानमंत्री लोकसभा में एक मिनट के लिए नहीं आ पाया. ढाई घंटे निर्मला सीतारमण ने भाषण दिया. हमने भाषण की धज्जियां उड़ा दीं. वह हमारे सवाल के जवाब नहीं दे पाईं. मगर लोकसभा में नरेंद्र मोदी जी एक मिनट के लिए अपना चेहरा नहीं दिखा पाए. लोकसभा में राफेल की चर्चा हो रही है नरेंद्र मोदी पंजाब भाग गए. पंजाब की यूनिवर्सिटी में भाषण दे रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी एक मिनट के लिए लोकसभा में कदम नहीं रखा क्योंकि चौकीदार ने चोरी की है और चौकीदार डरकर भाग गया.

Advertisement

उन्होंने चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए. उन्होंने कहा कि जनता की अदालत से चौकीदार भाग गया और एक महिला से कहता है कि सीतारमण जी आप मेरी रक्षा कीजिए. मैं अपनी रक्षा नहीं कर पाऊंगा. आपने देखा कि ढाई घंटे तक महिला जवाब नहीं दे पाई. मैंने एक सवाल पूछा कि हां या नहीं में जवाब दें. लेकिन वो जवाब नहीं दे पाईं. उन्होंने जनसभा में कहा कि वह फिर वो सवाल दोहरा रहे हैं कि 8 साल से सेना के लोग राफेल को लेकर बातचीत कर रहे थे. रक्षा मंत्रालय के अधिकारी बात कर रहे थे लेकिन आपने सभी को परे कर दिया. सबकुछ रद्द कर दिया गया. एचएएल को बाहर कर दिया गया और अनिल अंबानी को 30000 करोड़ का ठेका दिलवा दिया गया. जब आपने पुराना कॉन्ट्रेक्ट रद्द किया क्या एयरफोर्स के लोगों ने पूछा था कि ऐसा क्यों किया गया. सीतारमण इस बात का जवाब नहीं दे पाईं. राहुल ने कहा कि देश की जनता जान चुकी है कि चौकीदार चोर है.

गौरतलब है कि लोकसभा में राफेल पर चर्चा के दौरान निर्मला सीतारमण ने ढाई घंटे तक जवाब दिया था. उन्होंने सिलसिलेवार सवालों के जवाब दिए थे, लेकिन राहुल गांधी उससे संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने फिर से अपने 3 सवाल रख दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement