Advertisement

राजस्थान के CM अशोक गहलोत बोले- नकवी और शाहनवाज को छोड़ देनी चाहिए BJP

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और मोदी सरकार में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को बीजेपी छोड़ देनी चाहिए.

फाइल फोटो फाइल फोटो
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 30 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

चुनावी दौर में हर एक पार्टी के नेता दूसरी पार्टी और उनके नेता को निशाने पर लेने में लगे हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं और राजस्थान और मध्य प्रदेश के सीएम भी बीजेपी को निशाना बनाने से नहीं चूकते हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है. ऐसे में मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज हुसैन को पार्टी छोड़ दी जानी चाहिए.

Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत द्वारा बीजेपी पर किया गया हमला जितना बारीक है उतना ही धारदार भी. सीएम गहलोत का कहना है कि बीजेपी ने अपने दोनों ही कद्दावर मुस्लिम नेताओं को इस लोकसभा चुनाव में कहीं से भी टिकट नहीं दिया है. इससे ये साफ हो गया है कि अल्पसंख्यकों के लिए भारतीय जनता पार्टी में अब कोई जगह नहीं है. गहलोत ने ये भी कहा कि इससे साफ समझा जा सकता है कि बीजेपी मुसलमानों से नफरत करती है. लिहाजा मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज हुसैन त्यागपत्र देते हुए खुद को बीजेपी से अलग कर लेना चाहिए.

बीजेपी आई तो चुनाव हो जाएंगे बंद...

बता दें कि जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिस तरह से नफरत की राजनीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, 2019 लोकसभा चुनाव में किसी सूरत में अगर बीजेपी आ जाती है तो आगे देश में चुनाव होंगे भी या नहीं यह बात किसी को नहीं पता. अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जिस तरह से सामाजिक सुरक्षा के लिए क्रांतिकारी योजना न्याय लेकर आए हैं, उसे बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है और घबराहट में चौकीदार जैसे शो आयोजित किए जा रहे हैं. जिस तरह से राहुल गांधी पर हमले बोले जा रहे हैं उससे साफ है कि मोदी राहुल गांधी से डरते हैं.

Advertisement

‘कांग्रेस मुक्त नहीं, आडवाणी-जोशी मुक्त अभियान’

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी चले थे कांग्रेस मुक्त भारत बनाने लेकिन अब आडवाणी मुक्त, मुरली मनोहर जोशी मुक्त अभियान में लगे हुए हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को एक-एक कर दरकिनार किया जा रहा है जो कि बेहद अफसोसजनक है. गहलोत ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश की नींव मजबूत की वरना हमारे हालात भी पाकिस्तान जैसे हो जाते. प्रधानमंत्री मोदी पंडित नेहरू की वजह से ही प्रधानमंत्री की गद्दी पर बैठे हैं और सेल्फी ले रहे हैं.

खोदा पहाड़, निकली चुहिया...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से पिछले दिनों देश को संबोधित किया उसे लेकर भी गहलोत हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा कि देश पूरा 40 मिनट तक इंतजार करता रहा लेकिन उसके बाद खोदा पहाड़ और निकली चुहिया. मोदी ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातें कहीं वो डीआरडीओ के निदेशक भी कर सकते थे. 35 सालों में अंतरिक्ष में भारत ने जो तरक्की की है, किसकी देन है, यह मोदी जी को समझना चाहिए.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement