Advertisement

तेजस्वी की मौजूदगी में RJD MLA ने आतंकी मसूद अजहर को कहा- 'साहब'

राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हाजी सुभान ने पुलवामा हमले के गुनहगार आतंकी मसूद अहजर को 'साहब' कह कर संबोधित किया. बिहार के किशनगंज में एक जनसभा में आरजेडी विधायक का यह बयान सामने आया. इस दौरान मंच पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. साथ ही विधायक हाजी सुभान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाए है.

RJD विधायक हाजी सुभान (फोटो- एएनआई) RJD विधायक हाजी सुभान (फोटो- एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

पुलवामा हमले के गुनहगार और आतंकी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के सरगना मसूद अजहर को राष्ट्रीय लोक दल के विधायक हाजी सुभान ने ‘साहब’ कहकर संबोधित किया है. बिहार के किशनगंज में एक जनसभा में आरजेडी विधायक का यह बयान सामने आया. इस दौरान मंच पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. साथ ही विधायक हाजी सुभान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाए है.

Advertisement

मसूद पर हाजी सुभान का बयान

मसूद अजहर पर चीन के वीटो मामले में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए विधायक हाजी सुभान ने कहा है कि मसूद अजहर साहब को आतंकी घोषित करने के मामले में चीन ने वीटो लगाया और वो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की लिस्ट में नहीं आया. वो कहता है कि मसूद अहजर आतंकवादी नहीं है. क्या कोई बता सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के खिलाफ एक शब्द भी बोला है? क्या उन्होंने भारत की ओर से चीन को होने वाली सालाना 50 हजार करोड़ की आमदनी रोकने पर कई बात की?

विधायक हाजी सुभान यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि गुजरात में जो सरदार पटेल की मूर्ति बनी है, वो चीन ने बनाई है. उसमें लगे 3 हजार करोड़ रुपये चीन ने दिए हैं. इसलिए पीएम मोदी चीन के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं. वो उसके (पाकिस्तान) खिलाफ बोल रहे हैं, जिसमें कोई दम नहीं है. वहां सिर्फ 22 करोड़ लोग हैं, इतनी आबादी तो यूपी की है. पाकिस्तान हमारे सामने क्या है? पाकिस्तान को तबाह और बर्बाद करने में एक घंटा नहीं लगेगा. लेकिन बार-बार पीएम पाकिस्तान को बोल रहे हैं. चीन हमारे सामने खड़ा है चीन की बात करो.

Advertisement
बता दें कि विधायक हाजी सुभान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उन्हीं की पार्टी के नेता दिग्गज सिंह भी मसूद अजहर के लिए ‘सम्मानजनक’ शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement