Advertisement

पुरानी फोटो शेयर कर वाड्रा का जेटली को जवाब- हर स्थिति में गरिमा बनाए रखें

बीते दिनों खबर आई थी कि रॉबर्ट वाड्रा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार करेंगे. जिसपर वित्त मंत्री अरुण जेटली की टिप्पणी आई थी. जेटली ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि ये कांग्रेस को चुनाव प्रचार में किसी तरह का फायदा पहुंचाएगा.

रॉबर्ट वाड्रा ने साझा की तस्वीर रॉबर्ट वाड्रा ने साझा की तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर फेसबुक पोस्ट के जरिए निशाना साधा है. अरुण जेटली ने रॉबर्ट वाड्रा के कांग्रेस के लिए प्रचार करने की बात पर टिप्पणी की थी, जिसपर फेसबुक पोस्ट के जरिए जवाब दिया है. उन्होंने लिखा कि एक व्यक्ति को हर तरह की परिस्थिति में सम्मान और शिष्टाचार बनाए रखना चाहिए.

Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘’सम्मान और शिष्टाचार बनाए रखना ही, व्यक्ति का कैरेक्टर दिखाता है यही मैंने अपने अभिभावकों और खेल के जरिए जीवन में सीखा है. स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के जरिए एक व्यक्ति का अच्छा कैरेक्टर ही लोगों के सामने आएगा, जिसपर लोग निर्णय करेंगे. हर किसी को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं’’.

आपको बता दें कि बीते दिनों खबर आई थी कि रॉबर्ट वाड्रा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार करेंगे. जिसपर वित्त मंत्री अरुण जेटली की टिप्पणी आई थी. जेटली ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि ये कांग्रेस को चुनाव प्रचार में किसी तरह का फायदा पहुंचाएगा.

मीडिया से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने प्रचार करने की बात कही थी, साथ ही ये भी बताया था कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नामांकन के दौरान भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि पहले भी वह नामांकन के दौरान मौजूद रह चुके हैं, लेकिन इस तरह प्रचार के लिए वह पहली बार सार्वजनिक मंच पर आएंगे.

Advertisement

रॉबर्ट इससे पहले भी फेसबुक के जरिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और नीतियों पर सवाल उठा चुके हैं. हाल ही में उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का टिकट कटने पर निशाना साधा था. वाड्रा ने तब लिखा था कि अगर हम अपने वरिष्ठों की सलाह को नहीं मानते हैं तो ये शर्मनाक है. पार्टी के सबसे अहम स्तंभ रहे व्यक्ति को लंबे समय से भुला दिया गया है.

गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा इससे पहले भी टिप्पणी कर चुके हैं कि आम कार्यकर्ताओं की मांग है कि वह भी लोकसभा चुनाव लड़ें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement