Advertisement

सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम सिंह यादव नहीं, अखिलेश-रामगोपाल करेंगे कैंपेन

40 स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अखिलेश यादव का है. अखिलेश के अलावा रामगोपाल यादव, आजम खान, जया बच्चन, डिंपल यादव, राजेंद्र चौधरी, रामगोविंद चौधरी, अहमद हसन, जावेद अली खां, विशम्भर प्रसाद निषाद, सुरेंद्र नागर, तेज प्रताप यादव, नरेश उत्तम पटेल, मौलाना यासीन अली उस्मानी, मनोज पारस, महबूब अली और शाहिद मंजूर को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रखा गया है.

सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं
नीलांशु शुक्ला
  • लखनऊ,
  • 24 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव और राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के नाम तो शामिल किए गए हैं, लेकिन पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का नाम इस सूची से गायब है. यानी मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से लोकसभा चुनाव तो सपा के टिकट पर लड़ेंगे, लेकिन बतौर स्टार प्रचारक समाजवादी पार्टी के लिए वोट की अपील करने का मौका उन्हें नहीं दिया गया है.

Advertisement

40 स्टार प्रचारकों की यह लिस्ट समाजवादी पार्टी के दिल्ली ऑफिस से जारी की गई है, जिसमें सबसे पहला नाम अखिलेश यादव का है. अखिलेश के अलावा रामगोपाल यादव, आजम खान, जया बच्चन, डिंपल यादव, राजेंद्र चौधरी, रामगोविंद चौधरी, अहमद हसन, जावेद अली खां, विशम्भर प्रसाद निषाद, सुरेंद्र नागर, तेज प्रताप यादव, नरेश उत्तम पटेल, मौलाना यासीन अली उस्मानी, मनोज पारस, महबूब अली और शाहिद मंजूर समेत कमाल अख्तर और आशु मलिक को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रखा गया है. लेकिन समाजवादी परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव को इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है. हालांकि, उनकी सीट पर बसपा सुप्रीमो मायावती भी प्रचार करने पहुंचेंगी.

यूपी में मिलकर चुनाव लड़ रहीं सपा-बसपा और आरएलडी साझा प्रचार भी करने जा रही हैं. तय कार्यक्रम के तहत तीनों दलों के नेता मिलकर यूपी में कुल 11 रैलियां करेंगे, जिसकी शुरुआत 7 अप्रैल को पश्चिम यूपी के देवबंद से होगी. इसके बाद 19 अप्रैल को मैनपुरी में सपा-बसपा और आरएलडी के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव के लिए प्रचार करने पहुंचेंगे. यह मौका ऐतिहासिक होगा, क्योंकि एक-दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले नेता एक मंच पर नजर आएंगे. हालांकि, मैनपुरी में सपा का दबदबा है, ऐसे में यहां की रैली मुलायम सिंह के वोट मांगने से कहीं ज्यादा पूरे प्रदेश में सपा-बसपा-आरएलडी की एकजुटता का संदेश देना होगा. लेकिन जिस समाजवादी पार्टी को मुलायम सिंह यादव ने यूपी के कोने-कोने तक पहुंचाया है, उसके स्टार प्रचारकों की सूची में नाम न होना भी कई सवाल खड़े करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement