Advertisement

23 मई को केंद्र के साथ-साथ गुजरात सरकार भी गिरेगी, 40 विधायक संपर्क में: शंकर सिंह वाघेला

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने दावा किया है कि बीजेपी के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं. अगर 23 मई को बीजेपी सरकार गिरती है तो गुजरात में भी सरकार गिर जाएगी.

फाइल फोटो- शंकर सिंह वाघेला फाइल फोटो- शंकर सिंह वाघेला
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

कांग्रेस का साथ छोड़कर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) का दामन थामे पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के एक सियासी बयान ने गुजरात की राजनीति में सियासी भूचाल ला दिया है. शंकर सिंह वाघेला ने दावा किया है कि 23 मई को जैसी ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) की सरकार गिरेगी, गुजरात में भी भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की सरकार गिर जाएगी. वाघेला का दावा है कि 23 मई को एनडीए सरकार गिर जाएगी.

Advertisement

शंकर सिंह वाघेला ने यह भी दावा किया है कि बीजेपी के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं. उनका यह भी दावा है कि बीजेपी विधायक सरकार शीर्ष नेतृत्व से नाराज हैं.

उन्होंने कहा, ' बीजेपी के 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं. इस सरकार में उनकी बात कोई नहीं सुनता है. न ही उनके इलाके में कोई काम करने में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कोई दिलचस्पी है.' वाघेला के इस दावे के बाद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सकते में हैं और यह जानने की कोशिश कर रहा है कि क्या सच में विधायकों से शीर्ष नेतृत्व नाराज है.

हालांकि बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर इस मामले में कुछ नहीं कहा है. लेकिन पार्टी के भीतर कौन-कौन लोग शंकर सिंह वाघेला के सम्पर्क में हैं, इसकी जांच होने लगी है.

पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी 100 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई थी. गुजरात में वैसे तो सरकार बनाने के लिए 92 विधायकों की संख्या ही पर्याप्त है, लेकिन वाघेला के दावे से पार्टी का चौंकना लाजमी है. अगर शंकर सिंह वाघेला का दावा सच साबित होता है तो बीजेपी के लिए गुजरात में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.

Advertisement
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement